प्रदेश की जय राम सरकार आशा वर्करों को रेगुलाईज करने के लिए बनाए स्थायी पॉलिसी-सुंदर सिंह ठाकुर

प्रदेश की जय राम सरकार आशा वर्करों को रेगुलाईज करने के लिए बनाए स्थायी पॉलिसी-सुंदर सिंह ठाकुर

0

प्रदेश की जय राम सरकार आशा वर्करों को रेगुलाईज करने के लिए बनाए स्थायी पॉलिसी-सुंदर सिंह ठाकुर

कहा-आगामी विधानसभा सत्र में आशा वर्करों के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगे

INDIA REPORTER TODAY

BHUNTAR : MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR.                            Mob : 070189 43274

शोभला साथी ट्रस्ट से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की आशा वर्करों को 1100 रूपये की सहयोग राशी की जाएगी भेंट

कोरोना काल में आशा वर्करों ने अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य के ढांचे को रखा मजबूत की जनसेवाएं

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की आशा वकर्रो ने रविवार को अमर चंद की अध्यक्षता में विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान आशा वर्करों ने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के समक्ष अपनी विभिन्न मांगे रखी।जिसमें आशा वर्करों ने उचित मानदेय और नियतिकरण की मांग को लेकर सहयोग मांग।इस दौरान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने आशा वर्करों को आश्वासन दिलाया कि उनकी मांग को लेकर वो आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा के अंदर और बाहर जोर शोर से मुद्दा उठाएगें। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शोभला साथी ट्रस्ट की तरफ से सभी आशा वर्करों को एन 95 मास्क भेंट किए।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दुरदर्शी सोच के चलते पंचायत स्तर पर आशा वर्करों की नियुक्ति की थी जिसके बाद मौजूदा सरकार ने आशा वर्करों के भबिष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई।उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि आशा वर्करों के मानदेय में बढ़ौतरी की जाए और उनके भबिष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार जल्द स्थायी पॉलिसी बनाए।उन्होंने कहाकि कोरोना काल में आशा वर्करों ने अपनी जान जोखिम में डालकर घर घर अपनी सेवाए दी है और इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सराहनीय प्रयास किए है।उन्होंने कहाकि इस महामारी मे डाक्टर स्टाफ नर्सो,पैरामेडिकल स्टाफ,सफाई कर्मचारी और पुलिस ,होमगार्ड,पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना भरपुर योगदान दिया है और कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाईन वॉरियर्स की भूमिका निभाई है वहीं आशा वर्कर्रो ने जिम्मेबारी के साथ अपने परिवार की परवाह किए बगैर दिन रात लोगों को अपनी सेवाए दी है।उन्होने कहाकि यह दु:ख की बात है कि इस समय सरकार आशा वर्करों को उचित मान सम्मान मिलना चाहिए नहीं मिल रहा है और 21 वी सदीं में न्यूतम बेतन नहीं मिल रहा है और बिना पॉलिसी के सरकार इनसे काम ले रही है। जिससे इनके परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल है। ऐसे में सरकार को इनके लिए स्थायी पॉलिसी बनानी चाहिए।ताकि इनका भबिष्य सुरक्षित हो।उन्होंने कहाकि सोभला साथी ट्रस्ट से 1100 रूपये की सहयोग राशी भेंट की जाएगा। उन्होंनेद कहाकि कांग्रेस पार्टी आशा वर्करों की लड़ाई विधानसभा के अंदर और बाहर लड़ाई लड़ेगी।

बाईट-सुंदर सिंह ठाकुर,कांग्रेस विधायक सदर कुल्लू

Leave A Reply

Your email address will not be published.