कुल्लू : मुनीष कौंडल
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एक आदेश पारित करते हुए जानकारी दी है कि कोठी से रोहतांग पास सड़क जोकि यातायात के केवल गुलाबा तक खुली थी तथा बेरियर को कोठी से गुलाबा स्थानांतरित किया गया था।
अब उपमंडल अधिकारी मनाली ने रिपोर्ट दी है कि मनाली- सरचू रोड पर कोठी से मढ़ी तक के संबंध में उप मंडलअधिकारी मनाली द्वारा पुलिस विभाग एवं सीमा सड़क संगठन द्वारा संयुक्त रूप से एक इंस्पेक्शन की गई जिसमें अब कोठी से मढ़ी तक की सड़क को यातायात के लिए उचित पाया है।
यह भी रिपोर्ट किया गया है कि पार्किंग स्थल, मोबाइल टॉयलेट, तथा कूड़ेदान भी मढ़ी में स्थापित किया गए हैं अतः मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत
बैरियर को तुरन्त प्रभाव से गुलाबा से मढ़ी स्थानन्तरित करने, एनजीटी की शर्तों के अनुसार यातायात के लिए वाहनों को मढ़ी तक अनुमति देने के आदेश जारी किये गए हैं।
मढ़ी से रोहतांग को आगामी आदेश तक यातायात की अनुमति नहीं रहेगी।