पांडव युवा क्लब की क्रिकेट प्रतियोगता का समापन किया MLA ASHISH BUTEL ने

0

 

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

आज पालमपुर की हंगलौ पंचायत रिया नांगा पांडव युवा क्लब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन किया गया था जिसके समापन मे पालमपुर विधायक आशीष बुटेल पहुचे।

मैच रिया और मेंजा के बीच खेला गया जिसमे रिया की टीम विजेता रही पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने रिया की टीम को बहुत बहुत बधाई दी।

उन्होंने मैच के आयोजकों को 11000 रुपये की धन राशि दी।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद , नगर निगम डिप्टी मेयर अनीश नाग, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुराग नरयाल, ब्लॉक अध्यक्ष सेवा दल अशोक चौधरी, प्रधान प्यार चंद, बी डी सी रविन्द्र कुमार, NSUI आकृत कपूर, अंकुश, संजीव, अमित,सोनू, अंकु, कृष्णकुमार, अंकित आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply