विधायक अपना चश्मा उतारकर देखें और अपने तीन वर्ष के कार्य बताएं : अरविन्द

विधायक अपना चश्मा उतारकर देखें और अपने तीन वर्ष के कार्य बताएं : अरविन्द

0

विधायक अपना चश्मा उतारकर देखें और अपने तीन वर्ष के कार्य बताएं : अरविन्द वशिष्ठ

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : SHANTI SHARMA

स्वास्थ्य क्षेत्र में हुआ प्रदेश में हुआ अभूतपूर्व कार्य, भाजपा नेताओं ने विधायक के वक्तव्य को बताया भ्रामक पालमपुर विधायक आशीष बुटेल के वक्तव्य पर पटलवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस विधायक को अपना चश्मा उतारकर इस कार्यों को देखना चाहिए।

उन्होंने विधायक द्वारा लगाए सभी आरोपों को अनर्गल, भ्रामक और असत्य करार दिया और कहा कि भाजपा ऐसे झूठ की घोर निंदा करती है, उन्होंने विधायक को अपने तीन वर्ष के कार्यों का लेखा जोखा जनता को देने की चुनौती दी। पालमपुर अस्पताल में नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के कगार पर है।

अस्पताल में एमर्जेन्सी 24 घंटे काम करती है, डायलिसिस, वेंटिलेटर, सिटी स्कैन, मुफ्त दवाई, एसआरऐल लैब जैसी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।  उन्होंने कहा कि आने वाले नगरनिगम चुनावों में स्थानीय जनता भाजपा के विकास के अजेंडे पर मोहर लगाएगी और कांग्रेस एक वार्ड में भी नहीं जीत पायेगी। 
अब प्रदेश में स्वस्थ्य चिकित्सा बजट बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में ढांचागत सुधार , नए अस्पताल भवनों का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थियेटर, डायलसिस सुविधाओं का विस्तार, 330 दवाइयां मुफ्त देना कुछ ऐसे कार्य प्रदेश में हुए हैं जिससे आम आदमी के लिए अब बीमारी के दौरान सरकार साथ खड़ी नजर आती है।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में 3. 34 लाख परिवारों के गोल्डन कार्ड बने।  80 हजार लाभार्थी  100 करोड़ के खर्च से इस योजना से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त क्र चुके हैं। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हिमकेयर योजना में अब तक 4 .61 लाख परिवारों का पंजीकरण हुआ है और 1.25 लाख लाभार्थी  130 करोड़  की राशि से इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर चुके हैं। गंभीर बिमारियों से पीड़ित व् आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को 3000 रु प्रतिमाह
सहारा योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है अब तक 11 हजार से ज्यादा को 13 करोड़ की मदद से फायदा मिल चूका है। अब तक 18 हजार जरूरतमंदों को 50 करोड़ के करीब की सहायता  मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में दी गयी है। इस प्रकार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष जोकि गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु शुरू की गयी है
अब तक 1000 व्यक्तियों को इलाज के लिए 10 करोड़ से ज्यादा की सहायता दी जा चुकी है। इसी प्रकार जीवन धारा योजना में लोगों को घर-द्वार अस्पताल की सुविधा मोबाइल हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के माध्यम से सुविधा प्रदान की जा रही है अभी लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष 10 जिलों में यह योजना  शुरू योजना हो चुकी है।
मुख्यमंत्री निरोग योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर के लोगों की शुगर व् बी.पी. आदि की निशुल्क जाँच की जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक 25 लाख के करीब लोगों की जाँच की गयी है। जबकि मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना में सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को निर्धारित दवाइयां, सुइयां व पट्टियां निशुल्क। अब तक 80 करोड़ खर्च और 100 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश आईटी सह- संयोजक मनोज रत्न, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, मंडल महामंत्री पंचम राणा व् अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Leave A Reply