आशीष बुटेल ने विश्व जल दिवस पर दिया जल संरक्षण का संदेश

0
Two Years of Sukhu Govt
Sukhu Govt
Sukhu sarkar
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH

आज ही दाखिला लेकर अपने बच्चों का भविष्य स्वर्णिम बनाएं

JOIN ALPHA ACADEMY MARANDA FOR BETTER FUTURE

आशीष बुटेल ने विश्व जल दिवस पर दिया जल संरक्षण का संदेश

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904

पालमपुर: विश्व जल दिवस के अवसर पर पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व चीफ पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी श्री आशीष बुटेल ने क्षेत्रवासियों को जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने नागरिकों से जल बचाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।

Ashish butail

अपने संदेश में बुटेल ने कहा, “जल, हमारे जीवन का आधार है। बिना जल के जीवन की कल्पना भी असंभव है। हिमाचल प्रदेश की हरी-भरी वादियों और बहती नदियों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए जल संरक्षण बेहद जरूरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि जल केवल एक संसाधन नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

बुटेल ने जल संकट से बचाव के लिए वर्षा जल संचयन, जल स्रोतों की स्वच्छता और जल के विवेकपूर्ण उपयोग को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में जल संरक्षण के कई महत्वपूर्ण कार्य जनता के सहयोग से किए गए हैं।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने घरों, खेतों और समुदाय में जल बचाने की पहल करें। उन्होंने कहा, “यदि हम आज जल की एक-एक बूंद को बचाने का संकल्प लें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और समृद्ध भविष्य दे सकते हैं।”

विश्व जल दिवस के अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से जल की महत्ता को समझने और इसे बचाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग और जागरूकता से पालमपुर क्षेत्र को जल संपन्न और हरित बनाए रखा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.