




Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

नगर निगम पालमपुर के मारंडा वार्ड नंबर 10 की म्युनिसिपल कॉउन्सिलर श्रीमती नीलम मलिक ने पालमपुर वार्ड नंबर 10 के लोगो को बहुत-बहुत बधाई देते हुए CPS श्री आशीष बुटेल का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा है कि रजिस्ट्री से संबंधित जो भी काम सुलह उपतहसील में हुआ करते थे वो अब पालमपुर तहसील में होंगे। इसके लिए उन्होंने जनता की ओर से सीपीएस श्री आशीष बुटेल का हार्दिक धन्यवाद जताया है तथा खुशी का इज़हार किया है।
उन्होंने कहा कि सीपीएस श्री आशीष बुटेल के इस महत्वपूर्ण कदम से वार्ड नंबर 10 के लोगों को भारी सुविधा होगी।
लोगों का मानना है कि इतिहास में शायद पहली बार देखने में आ रहा है कि मारंडा के लोगों की कोई फरियाद सुनी गई है जबकि यह कार्य लगभग असंभव सा लगने लगा था।





