आशीष बुटेल की दरियादिली : संजय सैनी द्वारा उठाई मज़दूरों की कई सनस्याओं को मौके पर ही निपटाया

0

INDIA REPORTER TODAY

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-chief, HR  MEDIA NETWORK, Chairman; Mission Against Corruption Bureau, HP. Mobile : 9418130904

हिमाचल प्रदेश इंटक जिला कांगड़ा के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में एक प्रितिनिधि मण्डल पालमपुर के विधायक व सी पी एस आशीष बुटेल जी से मिला। उन्होंने इंटक के मनरेगा मजदूरों को आ रही मुशिकलों को ध्यानपूर्वक सुना व कुछ समस्याओं का निपटारा अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर कर मौके पर ही कर दिया।

इंटक के प्रतिनिधियों ने मनरेगा के मजदूरों व अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को वितीय लाभ सम्बन्धी जो कि 2 साल से बंद पड़े हैं , जिसमें विवाह शादियों का क्लेम , बच्चों की छात्रवृत्ति व अन्य लाभ उन्हें जल्द दिलवाने की मांग भी की।
पिछली सरकार द्वारा जो भी वित्तीय लाभ मजदूरों को दिए जाते थे। उनमें से कई लाभों को बंद कर दिया था उन्हें तुरंत बहाल करने की मांग भी जीपीएस महोदय से की गई।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में जिला इंटक के महासचिव विनोद चौधरी, पालमपुर इंटक के प्रधान देवराज, बैजनाथ इंटक के प्रधान सुरेश कुमार, कांगड़ा के प्रधान प्रकाश चंद, नगरोटा बगवां के प्रधान संजीव ठाकुर, संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, वाली राम, शिखा, मीनू, रजनी, रीता देवी शामिल थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.