शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 6 मार्च को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संस्थान के परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया।
मुख्यातिथि के रूप में मुख्य संसदीय सचिव श्री आशीष बुटेल जी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और वंदे मातरम से हुई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल आजाद ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों का बखान किया तथा महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
उन्होंने संस्थान के उत्थान हेतु कतिपय मांगे मुख्यातिथि के समक्ष रखी। तत्पश्चात श्री आशीष बुटेल ने हिमाचल प्रदेश संदर्भित युवा समारोह में विजेता प्रतिभागियों,एनसीसी,एनएसएस,रोवर्स और रेंजर्स, रेड रिबन क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, जियोग्राफी और सोशल साइंसेज,इको क्लब ,इलेक्ट्रोल क्लब, खेलों,कालेज पत्रिका के विभिन्न अनुभागों के विद्यार्थी सम्पादक तथा अन्य प्रभृति होनहार विद्यार्थियों के साथ संस्थान के प्राचार्य डॉ अनिल आजाद तथा प्राध्यापकों डॉ सुनील कटोच, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ नीना शर्मा, लेफ्टिनेंट प्रोफेसर रेनू डोगरा, डॉ आशु फुल्ल,प्रो मंजू को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृतिचिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।
अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह में आंकाक्षा गुलेरिया, हेमन्त किशोर,दीपाली, सृष्टि, दिवांशु पठानिया मनीष मुस्कान आयुष रक्षित जसवीर प्रियंका शिखा अंशिका श्रेया संदीप प्रियांशी अंकित सुरुचि रितिका साक्षी पायल परमजीत मुस्कान मनीष प्रिया किरण कशिश सोनाली रीना अंकुश विवेक सोनाक्षी दिनेश कुमार मोहित कुमार शिवम शर्मा अभिलाष वंशिका मोनिका मानसी हर्षिता शिवानी शुभम सृजन निहारिका प्रियंका मानसी शालिनी साक्षी कनिका कोमल सृष्टि शिवा आदि को पुरस्कृत किया गया ।
मुख्यातिथि ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें असीमित ऊर्जावान और कर्मठता की प्रेरणा देते हुए अपनी क्षमताओं के अधिक फैलाव करने को प्रेरित किया। सफलताओं के मील पत्थरों से दोस्ती करें, विकास के मार्ग इसी तरह प्रशस्त होंगे। उन्होंने गर्व से बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में बत्रा महाविद्यालय ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जहा एक वर्ष के भीतर भीतर चार कोर्सेज एमएससी जूलॉजी,एम ए हिंदी, एम ए अंग्रेजी, पीजीडीसीए स्वीकृत हुए और वर्तमान में एमए अंग्रेजी को छोड़ कर सभी कोर्स सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं। उन्होंने प्राचार्य द्वारा रखी सभी मांगों की पूर्णता हेतु आश्वस्त किया,साथ ही संस्थान के ओर अधिक विकास हेतु शिक्षकों के सुझावों को भी उन्होंने आमंत्रित किया। समारोह के मध्य मध्य में संगीत विभाग द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।प्राचार्य महोदय और समस्त संकाय सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य प्रोफेसर अरुण चंद्र द्वारा दिया गया। मंच संचालन प्रोफेसर कल्पना ऋषि और प्रोफेसर मंजू बाला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।