विधायक आशीष बुटेल ने आड़े हाथों लिया भाजपा सरकार को, बोले, महंगाई और बेरोजगारी ने तोड़ डाली है जनता की कमर
सुंगल की जनता ने किया विधायक का भव्य स्वागत
PALAMPUR
RAJESH SURYAVANSHI
“आपका विधायक, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पालमपुर के विधायक श्री आशीष बुटेल आज ग्राम पंचायत सुंगल की जनता से रूबरू हुए।
ग्रामीणों ने विधायक श्री आशीष बुटेल का भव्य स्वागत किया। विधायक ने गाँववासियो की समस्याओं को सुना, कुछ समस्याओ का निपटारा किया और कुछ का जल्द निपटारा करने का आश्वसन दिया।
विधायक श्री आशीष बुटेल ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से महँगाई और बेरोजगारी दिनोदिन बढ़ रही है।
आज ही गैस की बढ़ोतरी 50 रुपये बढ़ा दी गयी। भाजपा की सरकार ने गैस सिलिंडर मुफ्त तो दे दिए पर अब गरीब जनता को गैस भरवाने के लायक नही छोड़ा।
जनता भाजपा की सरकार से तंग आ चुकी है। जिन बच्चों ने इतनी मेहनत कर के पुलिस भर्ती के पेपर दिए थे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है ।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पुलिस भर्ती के पेपर रद्द कर दिए गए थे । विधायक ने कहा आखिर इस भाजपा सरकार के बीच चल क्या रहा है।
इतनी अराजकता का माहोल भाजपा के शासनकाल में ही हो सकता है । बिना किसी डर के अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।
विधायक श्री आशीष बुटेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल की भाजपा की सरकार का जाने का टाइम आ गया है । मात्र 5 महीने रह गए हैं ।
भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ कर भाजपा के ही लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे है, साथ ही उन्होंने आज भाजपा को छोड़कर बलबीर कटोच और अशोक जी को कांग्रेस पार्टी मे आने पर बहुत बहुत बधाई दी।
विधायक ने सुंगल पंचायत के वार्ड न 6 आराम घाट के लिए 1 लाख 50 हज़ार रुपये दिए, फार्म से तारों के पुल होते हुए ओड्डर की ओर जाने वाले रास्ते के लिए 1.5 लाख दिया। मट्ट की सड़क को रख रखाव करवाने के लिए, जडीयाला मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को जल्द बनाने के लिए PWD को निर्देश दिए।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जी, पंचायत प्रधान निशा कुमारी और सभी वार्ड सदस्य, जिला महासचिव अजय शर्मा जी, s.c अध्यक्ष महिंदर, पूर्व बी डी सी महिंदर राणा व बूथ अध्य्क्ष देशराज कौशल्या आदि मौजूद रहे। लोगों में भारी उत्साह देखा गया।