ग्राम पंचायत बल्ला के वार्ड नंबर 5 में महिला मण्डल भवन का उद्घाटन सर्वश्री आशीष बुटेल माननीय विधायक पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया।
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत बल्ला श्री ओम प्रसाद, उपप्रधान श्री विजय कुमार, पूर्व प्रधान श्री प्रकाश चन्द ठाकुर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डा. मदन दीक्षित, जिला संगठक सेवादल श्री मनोज ठाकुर, महिला मण्डल प्रधान श्रीमति बहमी देती, सचिव श्री मति बीना देवी, युवा क्लव प्रधान श्री अमित ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस सुअवसर पर सभी ग्रामीणों ने सर्वश्री आशीष बुटेल का हार्दिक आभार जताया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मतदाताओं द्वारा दिए गए मान-सम्मान और स्नेह से विधायक अत्यन्त प्रसन्न और प्रभावित हुए।
लोगों में अपने परम प्रिय विधायक को सिर आंखों पर बिठाया और बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें दिली दुआएं दीं।
लोग आत्मविभोर होकर इतना कह उठे कि इस बार हम जनता के सच्चे सेवक, उनके सुख:दुख में हमेशा काम आने वाले श्री आशीष बुटेल को पहले से भी अधिक मतों से जिताएंगे।
उपस्थित लोगों ने बताया कि सर्वश्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने जो कुर्बानियों उनके लिए की हैं उनके लिए वे सदैव उनके ऋणि रहेंगे तथा अब उनके सुपुत्र अपने पूज्य पिताश्री के पदचिन्हों पर चल कर उनके विकास कार्यों को, उनके सपनों को साकार करने हेतु दिन-रात जी-तोड़ मेहनत कर रहे है, हम उनके आभारी हैं।
मतदाताओं ने एकमत होकर ऊँची आवाज़ में नारा लगाया “आज हम खाते हैं सौगंध-रहेंगे सदा आशीष बुटेल के संग।”
श्री आशीष बुटेल ने भी अपने सम्बोधन में स्थानीय लोगों को विभिन्न विकास कार्यों से अवगत कराया तथा जो कार्य होने वाले हैं उनकी जानकारी दी।
लोगों ने कहा कि वे इस बात से अत्यधिक प्रभावित हैं कि सरकार में न होते हुए भी श्री आशीष बुटेल ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में सीमित साधनों के बावजूद विकास की जो गंगा बहाई है वह अपने आप में एक अनुकरणीय मिसाल है। जब वह अपनी कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री बन कर आएंगे तो क्षेत्र स्वर्ग बन जायेगा और विकास की गंगा और तेज़ी से बहेगी। उन्होंने कहा कि यह लोगों का उनके लिए अथाह प्यार ही है जिस वजह से वे जहां भी जाते हैं, उनसे मिकने के लिए उनके चाहवानों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है।
लोगों ने ईश्वर से दुआ मांगी कि इस बार श्री आशीष बुटेल भारी मतों से जीत कर कैबिनेट मंत्री बन कर आएं और उनके दुख दूर हों। लोगों का इतना आत्मविश्वास देख कर श्री आशीष बुटेल गदगद हो गए।