आदर्श स्वास्थ्य संस्थान सिविल अस्पताल ज्वाली में श्री पी. अशोक बाबू जॉइंट् सेक्रेटरी हेल्थ मिनिस्ट्री, भारत सरकार द्वारा दौरा , विकसित भारत यात्रा में की शिरकत *टीम ने टीबी चेम्पियन सुमन कुमारी से बात कर जांची टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की नब्ज
Joint Secretary Govt of India Dr. P Ashok Babu visits Adarsh Swasthya Sansthan Jawali (Kangra), Interacts with TB Champion Suman Kumari & Takes Feedback on TB Elimination Programme
आज सिविल अस्पताल ज्वाली में श्री पी अशोक बाबू जॉइंट् सेक्रेटरी हेल्थ मनिस्ट्री, भारत सरकार और साथ मे राज्य निदेशालय से डॉक्टर रविंद्र कुमार, डब्ल्यू.एच.ओ से डॉ आत्मिका नायर, एम.ओ.एच डॉ राजेश सूद, इशांत जसवाल IAS एसडीएम ज्वाली द्वारा सिविल अस्पताल ज्वाली में दौरा किया गया
उन्होंने लेब और ट्रू नेट मशीन का निरीक्षण किया, लेबर रूम और वार्ड का निरीक्षण किया।
तदोपरान्त विकसित भारत संकल्प यात्रा जोकि नगर पंचायत जवाली में गए, बहाँ पर एन.सी.डी. और आभा आईडी बनाई गई पात्र लोगों की, टीबी की जांच के लिये बलगम के सैम्पल लिये गई और जांच की गई।
निरीक्षण टीम ने टीबी चेम्पियन सुमन कुमारी से बात की और उससे पूछा कि दवाई खाने के दौरान उन्हें किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ा सुमन कुमारी ने कहा कि उन्होंने बिना नागा दवाई रोज ली और अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता और अपनी आस पड़ोस की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा तब वह शीघ्र ही स्वस्थ होने में कामयाब रही।
उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से भी अपील की कि टीवी के इलाज में कुताही ना बरते और बिना नागा दवाई ले और अपनी स्वच्छता और अपने आस-पड़ोस की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और टीवी को हराने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा से टच में रहना है और जैसे वह बताएं वैसे दवाई लेनी है टीवी को हराने के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा तभी वह टीवी को हराने में सफल हो पाएंगे, और टी बी मुक्त भारत का अभियान सफल हो पाएगा l
इस मौके पर बीएमओ नगरोटा सूरियां डॉक्टर दुष्यंत कुमार, एस. एम.ओ. सी.एच. ज्वाली डॉक्टर अमन दुआ और स्टाफ मौजूद रहा।