पठानकोट के पूर्व कांग्रेसी विधायक अशोक शर्मा अकाली दल में शामिल

जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली, गुरईकबाल सिंह माहल आदि रहे मौजूद

0

पठानकोट के पूर्व कांग्रेसी विधायक अशोक शर्मा अकाली दल में शामिल

INDIA REPORTER NEWS
GURDASPUR : ROHIT GUPTA, SUB EDITOR
विधानसभा हलका पठानकोट से विधायक रह चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा अकाली दल में शामिल हो गए हैं। अशोक शर्मा को खुद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आकर अकाली दल में शामिल किया और पार्टी में शामिल होने के लिए शर्मा का स्वागत किया। अशोक शर्मा को शिरोमणि अकाली दल में शामिल करवाने में अकाली दल के गुरदासपुर जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली का अहम योगदान रहा। अशोक शर्मा के अकाली दल में शामिल होने से अकाली दल की स्थिति पठानकोट हलके में मजबूत होगी। अशोक शर्मा 2002 में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़े तथा उन्होनें भाजपा के मास्टर मोहन लाल को 17364 मतों से पराजित किया था। 2007 में शर्मा मास्टर मोहन लाल से पराजित हुए थे।
बातचीत करते हुए अशोक शर्मा ने कहा कि गुरबचन सिंह बब्बेहाली एक बेहद मेहनती नेता हैं जिनके साथ नजदीकियों के चलते उन्होने अकाली दल ज्वाइन किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस अब पुरानी असूलों वाली पार्टी नहीं रही इसलिए उन्होने बहुत पहले कांग्रेस को अलविदा कह दिया था तथा पिछले कुछ सालों से राजनिति से अलग थे।
इस मौके पर जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली, गुरईकबाल सिंह माहल आदि भी विशेश तौर पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.