ढालपुर चौक से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवास के सम्पर्क मार्ग पर नो पार्किंग जोन
जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने जारी किए आदेश, अवहेलना पर होगी कार्रवाई
ढालपुर चौक से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवास के सम्पर्क मार्ग पर नो पार्किंग जोन
जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने जारी किए आदेश, अवहेलना पर होगी कार्रवाई
कुल्लू,
Munish Koundal, CHIEF EDITOR
ढालपुर चौक से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवास तक सम्पर्क मार्ग (लिंक रोड) पर अब नो पार्किंग जोन रहेगा।
इस संबंध में जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने आदेश जारी किए हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उन्होंने ये आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस संपर्क मार्ग पर आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य कोई भी वाहन पार्क नहीं हो सकेगा। यदि कोई इन आदेशों की अवहेलना करता है उसके खिलाफ नियामानुसार कार्रवाई की जाएगी। आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
एसडीएम कुल्लू द्वारा ये मामला जिला दंडाधिकारी के संज्ञान में लाया गया था। इस सम्पर्क मार्ग पर वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण पैदल चलने वालों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा यहां पर कई व्यवसायिक और अन्य संस्थान भी मौजूद है।
मनमाने तरीके से खड़े वाहनों के कारण लोगों का समस्या पेश आ रही थी। इसके चलते जिला दंडाधिकारी की तरफ से ये आदेश जारी किए गए।