Tokyo Olympics में हार गए अतनु और पंघाल

0

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में नौवें दिन डिस्कस थ्रो में देश की उम्मीदें जगी हैं। महिलाओं की स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

हालांकि अन्य खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। तीरंदाजी के एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अतनु दास को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें जापानी खिलाड़ी ने 6-4 से हराया। जबकि मुक्केबाजी में देश की सबसे बड़ी उम्मीद अमित पंघाल भी हारकर बाहर हो गए हैं। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को कोलम्बियाई मुक्केबाज से शिकस्त झेलनी पड़ी।

अब बैडमिंटन में महिला एकल के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु से उम्मीदें हैं। जबकि मुक्केबाजी के क्वार्टरफाइनल में पूजा रानी दावेदारी पेश करेंगी। हॉकी में भी महिला टीम के लिए ग्रुप का आखिरी मुकाबला अहम होगा।

 

Leave A Reply