कला जत्थों द्वारा जागरुकता कैम्प आयोजित

1

SANSAR SHARMA

आज कल भवारना खंड में कला जत्थों द्वारा जागरुकता कैम्प लगाये जा रहे हैं जिसके अन्तर्गत मारडा, डरोह,धीरा, सुलह,व आज भवारना में हिम सांस्कृतिक कला मंच द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से एचआईवी एड्स के बारे में नाटक द्वारा व गीत संगीत द्वारा भवारना बस स्टैंड में लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस बीमारी के बारे में खुलकर बात करें। हम अपने बच्चों से, अपने भाई बहनों से अपने समाज के लोगों से बिना झिझक के बिना संकोच से बिना शर्म से इस बीमारी के बारे में बात करें क्योंकि इस बीमारी का बचाव ही एकमात्र इलाज है, जागरूकता ही एकमात्र इलाज है और अगर हम ऐसा करते हैं तो हम अपने आने वाली पीढ़ियो को, अपनी आने वाली नस्लों को इस बीमारी से बचा सकते हैं और हम अपने भवारना खंड को ही नहीं वल्कि हिमाचल प्रदेश को भारत को इस बीमारी से मुक्त कर सकते हैं। ओर जिन लोगों को यह बीमारी हो चुकी है वह भी ए आर टी दवाईयों द्वारा व पोषणयुक्त आहार लेकर सामान्य व लम्बा जीवन जी सकते हैं और इस बीमारी से पीड़ित रोगी से हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि ये बीमारी हाथ मिलाने से,एक थाली में इकठ्ठा खाने से,छुने से ये बीमारी नहीं फैलती केवल चार कारणों से असुरक्षित शारीरिक सम्बन्धों, असुरक्षित खुन चढ़ाने से, दुषित सुईयों का इस्तेमाल करने से, संक्रमित मां से बच्चों को यह बीमारी फैलती है । और चार कारणों से ही हम अपना बचाव कर सकते हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सिमरजीत , आशा श्रीमती रंजु कटोच, अंजना, रंजना व मंच के कलाकार श्री अमरीक सिंह,कमल,अजय, मीना, निर्मल कौर संहित बाजार की स्थानीय जनता ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.