एसडीएम पालमपुर कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला की अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने की

0
Advt

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

राज्य में पर्यावरण कानून के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने और अधिकारियों इनके प्रति जागरूक करने के किये एसडीएम पालमपुर कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने की।

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ आर के नड्डा प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन किया और राज्य में पर्यावरण कानूनों की जानकारी दी और ठोस तथा तरल एवं बायो वेस्ट को वैज्ञानिक तरीके और नियमों के तहत निष्पादन करने की जानकारी दी। उन्होंने अन्य सॉलिड वेस्ट, बायो वेस्ट और ई-वेस्ट इत्यादि के निष्पादन के लिए जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस अवसर एसडीएम पालमपुर, डॉ अमित गुलेरिया ने कहा कि आज की वर्कशॉप ज्ञानवर्द्धक रही और बहुत सारी चीज़ों की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि अन्य वेस्ट के अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन मटेरियल, डंपिंग साइट, पेयजल स्त्रोतों , ई वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट इत्यादि के निष्पादन के बारे शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी जागरूक किया जाये।
कार्यशाला में डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह, बीएमओ भवारना डॉ डी एस दयोल, बीएमओ गोपालपुर डॉ मीनाक्षी गुप्ता, बीडीओ सुलाह सिकंदर कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण बीएम ठाकुर, एसडीओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वरुण गुप्ता, तहसीलदार सार्थक शर्मा, नगर निगम से रमन शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.