नगर निगम पालमपुर के निकम्मेपन की जीती-जागती तस्वीर, पालमपुर आने वाले मेहमानों का स्वागत गंदगी के छींटों से करती है नगर निगम

0
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

नगर निगम पालमपुर में अव्यवस्था का बोलबाला है। यहां की कार्यप्रणाली का तो रब ही रखा है। नगर निगम प्रशासन और स्थानीय मेयर की जितनी अधिक निंदा की जाए कम है । किसी भी शिकायत से उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।

नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं नालिया चौक हुई पड़ी हैं। अगर कोई रही सही कसर थी तो वह आईपीएस रेस्ट हाउस के पास इस नाली ने पूरी कर दी है जो अपने गंदे पानी से पालमपुर आने वाले अतिथियों का स्वागत करती है ।

पूरी नाली शहर की गंदगी से भरी पड़ी है । जब भी यहां गंदगी का ढेर बढ़ जाता है तो नगर निगम वाले दो- चार सफाई कर्मचारियों को भेज कर थोड़ी साफ-सफाई कर देते हैं लेकिन उसके बाद दो-तीन दिन बाद फिर वैसी ही गंदगी यहां इकट्ठी हो जाती है।

जब तक इस पुलिया के नीचे से नाली को साफ नहीं किया जाता यह समस्या सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती ही जाएगी।

आप फोटोस में देख रहे हैं कि किस तरह दौड़ती हुई गाड़ियों से उछल कर लोगों के ऊपर गिरने वाला पानी कितना गंदा मंज़र पेश कर रहा है। लोगों के कपड़े गंदे हो जा रहे हैं बदबूदार पानी से लेकिन कोई पूछने वाला नहीं। सारी व्यवस्था को जंग लग गया है।

अगर तो व्यवस्था यूं ही चलती रही तो लोग नगर निगम मेयर के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

बड़ी हैरानी और शर्म की बात है कि पालमपुर के स्वागत द्वार का ही यही हाल है तो बाकी क्षेत्रों का तो भगवान ही मालिक होगा।

अगर नगर निगम प्रशासन को मेयर को जरा सी भी परवाह है तो इस समाचार के प्रकाशित होते ही इस गंदगी को यहां से हटाया जाए तथा नियमित रूप से इस नाले की सफाई की जाए और इस पुलिया का भी उचित प्रबंध किया जाए क्योंकि उसके नीचे ही मुख्य ब्लॉकेज है जो शायद नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को नज़र नहीं आ रही है। लोगों की परेशानियों का जायज़ा मौके पर जाकर ही लिया जा सकता है।

BMH ARLA
BMH

Leave A Reply

Your email address will not be published.