अदालती नोटिस
व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।
मुकदमा न. 62/NT/2024
तारीख पेशीः- 14.06.2024
विमला देवी पत्नी स्व. श्री. मेट राम निवासी गांव मलैन्ता, डाक घर कण्डी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।
बनाम आम जनता
प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969
विमला देवी पत्नी स्व. श्री मेट राम निवासी गांव मलैन्ता, डाकघर कण्डी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि० प्र० ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थीया का जन्म गांव मलैन्ता, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० में दिनांक 10.04.1963 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत थला उआरला के अभिलेख में दर्ज न है।
अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस जन्म पंजीकरण बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 14.06.2024 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थीया के जन्म पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत थला उआरला को पारित कर दिये जायेंगे।
आज दिनांक 15.05.2024 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।
💐💐💐💐💐💐💐
अदालती नोटिस
व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर
जिला काँगड़ा हि०प्र०।
मुकदमा न. – 56/NT/2024
तारीख पेशीः- 10.06.2024
आरती देवी पुत्री ज्ञान चन्द निवासी गांव व डाक घर ठन्डोल, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।
बनाम आम जनता
प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969
आरती देवी पुत्री ज्ञान चन्द निवासी गांव व डाकघर ठन्डोल, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थीया का जन्म गांव ठन्डोल, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० में दिनांक 16.11.1980 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत ठन्डोल के अभिलेख में दर्ज न है।
अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 10.06.2024 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थीया के जन्म पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत ठन्डोल को पारित कर दिये जायेंगे।
आज दिनांक 09.05.2024 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।
💐💐💐💐💐💐💐💐
अदालती नोटिस
व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।
मुकदमा नं.- 59/NT/2024
तारीख पेशीः- 10.06.2024
जगदीश चन्द पुत्र गणेशा राम निवासी गांव व डाकघर भगोटला, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।
बनाम
आम जनता
प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (II) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969
जगदीश चन्द पुत्र गणेशा राम निवासी गांव व डाक घर भगोटला, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थी की माता हेतो देवी पत्नी स्व. गणेशा राम की मृत्यू गांव भगोटला, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० में दिनांक 10.08.1986 को हुई है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत भगोटला, के अभिलेख में दर्ज न है।
अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस मृत्यू पंजीकरण बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 10.06.2024 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थी की माता की मृत्यू पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत भगोटला को पारित कर दिये जायेंगे।
आज दिनांक 08.05.2024 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
अदालती नोटिस
व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।
मुकदमा न. – 60/NT/2024
तारीख पेशीः- 10.06.2024
अजीत सिंह पुत्र मंगत राम निवासी गांव बहल, डाक घर कैलाशपुर, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।
बनाम आम जनता
प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969
अजीत सिंह पुत्र मंगत राम निवासी गांव बहल, डाकघर कैलाशपुर, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थी के पुत्र दिव्यांश राणा का जन्म गांव बहल, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० में दिनांक 06.08.2020 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत कैलाशपुर के अभिलेख में दर्ज न है।
अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 10.06.2024 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थी के पुत्र दिव्यांश के जन्म पंजीकरण के आदेश ग्रांम पंचायत कैलाशपुर को पारित कर दिये जायेंगे।
आज दिनांक 09.05.2024 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया।