बगीचा के पास ऑटो यूनियन ने गटका बिछा कर ठीक किया रोड
दोपहिया व तिपहिया वाहनों को खराब रोड़ से हुआ नुकसान
बगीचा के पास ऑटो यूनियन ने गटका बिछा कर ठीक किया रोड
दोपहिया व तिपहिया वाहनों को खराब रोड़ से हुआ नुकसान
भुंतर
जिला कुल्लू की भुंतर-दियार सड़क पर बगीचा के पास बारिश का पानी भरा रहता था जिससे वाहन चालकों व आने वाले लोगों को बहुत परेशानी झेलना पड़ रही थी l लेकिन शुक्रवार को ऑटो यूनियन ने काफी लंबे समय से चली हुई इस खराब सड़क की समस्या को विभाग के साथ मिलकर काफी हद तक हल कर दिया l
ऑटो यूनियन भुंतर के पुराने पुल स्टेंड में खड़े होने वाले ऑटो चालकों ने खराब सड़क पर गटका बिछाकर इसे ठीक किया l
हालांकि सड़क में बिछने वाला गटका लोक निर्माण विभाग ने दिया l ऑटो यूनियन भुंतर ने आज जो सामाजिक कार्य में अपनी भूमिका निभाई है उसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं l जिला परिषद सदस्य आशा ठाकुर ने भी ऑटो चालकों का इस नेक कार्य के लिए इनकी पीठ थपथपाई है l
आशा ठाकुर ने कहा कि यह समस्या काफी समय से चली हुई है जिस को हल करने की सभी ने मिलकर कोशिश की l लेकिन कोर्ट मैटर के कारण कुछ कर नहीं पा रहे थे l उन्होंने कहा कि इस रोड़ की समस्या बारे सांसद प्रतिभा सिंह को भी पत्र भेजकर हल निकालने को कहा गया है l