बजौरा में टिप्पर संचालकों का प्रदर्शन बोले, जल्द खोले जाएं बंद पड़े क्रशर
बजौरा में टिप्पर संचालकों का प्रदर्शन
बोले, जल्द खोले जाएं बंद पड़े क्रशर
यही हालात रहे तो बिक जाएंगे टिप्पर
Bhuntar
MUNISH KOUNDAL
हिमाचल प्रदेश में करीब दो माह से क्रशर बंद होने से की लोगों का रोजगार संकट में पड़ गया। कुल्लू मंडी की सीमा पर रविवार को टिप्पर मालिकों एवं संचालकों ने बजौरा फ्लाई ओवर पर प्रदर्शन किया। टिप्पर संचालकों का कहना है कि क्रशर बंद होने से उन्हें रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। अब तो यह स्थिति है कि बैंक की किस्तें भी रूक गई। अगर जल्द ही क्रशर नहीं खोले गए तो उनके टिप्पर बिक जाएंगे। क्रशर बंद होने से सैंकड़ों मजदूर भी बेकार हो गए। टिप्पर संचालकों ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जो क्रशर नियम व शर्तों को पूरा करते हैं उन्हें जल्द शुरू किया जाए। इस प्रदर्शन में क्रशर संचालक राजमल, , संजू, रमेश कुमार, अनील कुमार, चंदे राम, कुलदीप, रेहमत अल्ली, भाग सिंह, पैने राम, फकीर हुसैन, जगदीश कुमार,, मुस्ताक अली, बरकत अजमित, शाही, जाकिर, विजय कुमार आदि शामिल रहे।