बजौरा में सीवरेज के गंदे पानी की बदबू से राहगीर व दुकानदार परेशान,आवासीय कॉलोनी के सेफ्टी टैंक से निकल रहे गंदे पानी का शिकायत के बाद भी नहीं निकला हल

0

बजौरा में सीवरेज के गंदे पानी की बदबू से राहगीर व दुकानदार परेशा

आवासीय कॉलोनी के सेफ्टी टैंक से निकल रहे गंदे पानी का शिकायत के बाद भी नहीं निकला हल

भुंतर

MUNISH Koundal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही इसका नजारा आपको मंडी -कुल्लू नेशनल हाइवे रोड़ बजौरा के पास देखने को मिल जाऐगा। बजौरा पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाली हाऊसिंग कॉलोनी का सेफ्टी टैंक लीकेज हो रहा है। सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी रोड़ के साथ लगे मकानों व दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गया है । इस एरिया में चारों ओर गंदी बदबू फैली है और बीमारी का खतरा बना हुआ है। वहीं एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला का कहना है कि आवासीय कॉलोनी प्रबंधन को इस समस्या का हल करने के निर्देश दे दिए गए हैं। तो वहीं अधिशाषी अभियंता हिमाचल अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हीमुंडा)ललित ठाकुर कहा कहना हैं किसी ने गाड़ी के साथ सोक फिट तोड़ दिए तब यह समस्या आई हैं।

शीघ्र सीवरेज की लीकेज की समस्या को हल किया जाएगा । स्थाई समाधान के प्रयास जारी हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.