*‼️बाजरा खाओ और बज्र बन जाओ‼️
*🌾बाजरा- भोजन भी दवा भी..🌾*
🌾- बाजरे का किसी भी रूप में सेवन लाभकारी है। बाजरा खाइए, हड्डियों के रोग नहीं होंगें।
🌾बाजरे की रोटी का *स्वाद* जितना अच्छा है, उससे अधिक उसमें *गुण* भी हैं।
🌾- बाजरे की रोटी खाने वाले को हड्डियों में कैल्शियम की कमी से पैदा होने वाला रोग *आस्टियोपोरोसिस* और खून की कमी यानी *एनीमिया* नहीं होता।
🌾- बाजरा *लीवर* से संबंधित रोगों को भी कम करता है।
🌾- गेहूं और चावल के मुकाबले बाजरे में *ऊर्जा* कई गुना है।
🌾- बाजरे में भरपूर *कैल्शियम* होता है जो हड्डियों के लिए रामबाण औषधि है। उधर *आयरन* भी बाजरे में इतना अधिक होता है कि खून की कमी से होने वाले रोग नहीं हो सकते।
🌾- खासतौर पर गर्भवती महिलाओं ने कैल्शियम की गोलियां खाने के स्थान पर रोज बाजरे की दो रोटी खाना चाहिए।
🌾- वरिष्ठ चिकित्साधिकारी मेजर डा. बी.पी. सिंह के सेना में सिक्किम में तैनाती के दौरान *जब गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम और आयरन की जगह बाजरे की रोटी और खिचड़ी दी जाती थी। इससे उनके बच्चों को जन्म से लेकर पांच साल की उम्र तक कैल्शियम और आयरन* की कमी से होने वाले रोग नहीं होते थे।
🌾-इतना ही नहीं बाजरे का सेवन करने वाली महिलाओं में प्रसव में *असामान्य पीड़ा* के मामले भी न के बराबर पाए गए।
🌾- डाक्टर तो बाजरे के गुणों से इतने प्रभावित है कि इसे अनाजों में *वज्र* की उपाधि देने में जुट गए हैं।
🌾 *लीवर की सुरक्षा* के लिए भी बाजरा खाना लाभकारी है।
🌾- *उच्च रक्तचाप, हृदय की कमजोरी, अस्थमा से ग्रस्त लोगों तथा दूध पिलाने वाली माताओं में दूध की कमी* के लिये यह टॉनिक का कार्य करता है।
🌾- यदि बाजरे का नियमित रूप से सेवन किया जाय तो यह *कुपोषण, क्षरण सम्बन्धी रोग और असमय वृद्धहोने* की प्रक्रियाओं को दूर करता है !
🌾- खपत से शरीर प्राकृतिक रूप से शान्त होता है। *यह एंग्जायटी, डिप्रेशन और नींद* न आने की बीमारियों में फायदेमन्द होता है। यह *माइग्रेन* के लिये भी लाभदायक है।
🌾- इसमें लेसिथिन और मिथियोनिन नामक अमीनो अम्ल होते हैं जो अतिरिक्त वसा को हटा कर *कोलेस्ट्रॉल* की मात्रा को कम करते हैं।
🌾- बाजरे में उपस्थित रसायन पाचन की प्रक्रिया को धीमा व दुरुस्त करते हैं।
*🌾डायबिटीज़ में यह रक्त में शक्कर* की मात्रा को नियन्त्रित करने में सहायक होता है।
*बाजरे के कई व्यंजन बनाये जा सकते हैं..जैसे.. रोटी, खिचड़ी, पकौड़े, आलू के साथ गूंथ कर टिक्की, नानवेज हैं तो मटन खिचड़ी.. सबसे बढ़िया बाजरे का चूरमा दाल के साथ राजस्थान में बहुत खाया जाता है..आप भी ट्राई करें.. इसकी तासीर गर्म होने के कारण सर्दियों में खूब खाया जाता है..!*
यह मैसेज अगर आपको अच्छा लगे या समझ में आये की यह किसी के लिए रामबाण की तरह काम आएगा तो आप से निवेदन है कि इस मैसेज को अपने *परिचित /मित्र/ या आपके व्हाट्स एप्प ग्रुप फ्रेंड्स* तक भेज दें ।आपका यह कदम *स्वस्थ भारत के निर्माण* मैं योगदान के रूप में होगा ! दुआ मैं बड़ी ताकत होती है।
*स्वस्थ रहो !-मस्त रहो ! व्यस्त रहो ! और सदा खुश रहो !! ..औरों का अच्छा सोचोगे तो आपका भी अच्छा होगा..!*