भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी बालक राम हीर अपने 40 वर्ष की गौरवमयी सेवा उपरांत आज सेवानिवृत हो गए जिनको आज पालमपुर शाखा में समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर शाखा के चीफ मैनेजर शाम लाल मार्केंडेय ने उन्हें शाखा की तरफ से सम्मानित करते हुए उन्हें एक कर्मठ अधिकारी बताया और निगम में उनकी 40 वर्ष की सेवाओं को सराहा।
बालक राम हीर कांगड़ा जिला के कुन्ह बालकरूपी गांव से सम्बंधित है और उन्होंने 1983 में निगम में जॉइन किया था और जम्मूकश्मीर में पुलवामा,राजौरी,जम्मू,आरएस पूरा,कठुआ,धर्मशाला,चम्बा व पालमपुर शाखा में अपनी सेवाए प्रदान की।
बालक राम हीर को शाखा में बधाई देने वालो में चीफ मैनेजर शाम लाल,सहायक प्रबन्धक अनुज कौशल व पवन कौशल,मैनेजर एडमिन सुभाष शर्मा,प्रशासनिक अधिकारी ओम राज मधान,महिंदर सिंह, रमेश भाटिया,सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव समकरिया,विकास अधिकारी एस के अरोड़ा, मनोज कुंवर, संजीव गोयल,राजेश चोपड़ा,संजीव दरोच,कर्मचारी संघ के सचिव राकेश राणा व सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर सतीश सूद,पीसी वर्मा,बीसी कौंडल,जैसी राम कपूर,सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजेश्वर सिंह लोहिया व अन्य कर्मचारी व अभिकर्ता शामिल थे।