बलवंत सिंह चौधरी-पंचायत प्रधान का किया धन्यवाद

0

पट्टी वस स्टॉप में बना सार्वजनिक वर्षा शरण


काफी समय से पट्टी वासियों के लिए एक सवसे वडी असुविधा का सामना करना पड़ता था। वह असुविधा थी जहां से लोग बस लेते थे वहां पर न तो बारिश में खड़े होने की सुविधा थी ना ही पानी का कोई साधन था ।

प्रधान बलवंत सिंह चौधरी जी को जब इस कमी का एहसास हुआ तो इस कमी को पूरा करने कि मन मैं ठान कर इस काम को पुरा कर दिया।

पंचायत प्रधान बलवंत सिंह चौधरी द्वारा अप्पर पट्टी में बस स्टॉप के पास एक रेन शैटर बना दिया है ।और साथ में पीने का पानी भी उपलब्ध करवा दिया है। अब भारी बारिश, धूप में भी यात्री बड़े आराम के साथ खड़े होकर बस का इंतजार कर सकते हैं। इसके लिए हम पट्टी गांव वासी प्रधान बलवंत सिंह चौधरी जी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

Leave A Reply