दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र बड़ा भंगाल , में  हेलीकप्टर से जाएंगे 168 सौलर पैनल एसडीएम सलीम आजम ।

70लाख से दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र बड़ा भंगाल ,का हर घर होगा रोशन एसडीएम सलीम आजम ।

0
दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र बड़ा भंगाल , में  हेलीकप्टर से जाएंगे168 सौलर पैनल एसडीएम सलीम आजम ।
Advt
70लाख से दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र बड़ा भंगाल ,का हर घर होगा रोशन एसडीएम सलीम आजम ।
पालमपुर
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP
एसडीएम सलीम आजम कीअध्यक्षता में आज  सोमवार को चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से  हेलीकप्टर के माध्यम से  दुर्गम व जनजाति  क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए सौर ऊर्जा के  हेलीकप्टर  मार्ग से 168 पैनल पहुचाये जा रहे हैं 250 किलोवाट के सोलर पैनल ऑफ ग्रिड हैं जिसके साथ बैटरी बैकअप भी है बैटरी की वारण्टी 5 साल की है जानकारी के मुताबिक बड़ा भंगाल में 168 घर है
उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के पैनल को इंसटाल  करने के लिए   कंपनी  का इंजीनयर भी जा रहा है
जोकि वड़ा भंगाल के हर घर में  सौलर पैनल इंस्टाल करेगा ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन महीने पहले यहां पर बिजली लाने का एलान किया था। आज सोमवार को मौसम की अनुकूलता  पर पालमपुर से सरकारी हेलीकप्टर से वड़ा भंगाल  के लिए सोर ऊर्जा के पैनल भेजे जा रहे हैं ताकि वहां का हर घर रोशन हो सके इस अबसर पर एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि बड़ा भंगाल में सौर ऊर्जा के पैनल भेजे जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की एजेंसी हिम् ऊर्जा बड़ा भंगाल को रोशन करने जा रही है । वहां पर उजाला करने के लिए पिछले दिनों एलान किया गया था वहां पर स्थानीय प्रशासन की टीमें गयी, जिनके इलावा बिजली विभाग के अधिकारी गए । वहां के लोगों को भरोसा दिलाया गया था कि उनके घरों में सर्दियों से पहले उजाला हो जायेगा ।
उन्होंने बताया  की  हर घर में एक-एक सोलर पैनल लगेगा जिससे हर घर में चार ट्यूब के साथ एक टीवी भी चलेगा। वहीं, फोन भी चार्ज कर सकेंगे। लोग इस पैनल का इस्तेमाल छोटे-छोटे कामों के लिए कर सकेंगे, जिससे उनका जीवन ही बदल जायेगा।
एसडीएम सलीम आजम ने  कहा कि प्रदेश के दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र को सोर ऊर्जा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी दुर्गम एरिया के लिए ऐसे पैनल लाये जा रहे हैं  जिससे बिजली सूरज की रोशनी से पैदा होती है उसका प्रयोग सबधिंत घर में ही किया जा सकता है ऐसे में बड़ा भंगाल के लोगों को सर्दियों में सूर्य की रोशनी का बड़ा सहारा मिलने जा रहा है।
इस अवसर पर  नायब तहसीलदार  बैजनाथ विजय कुमार ,नायब तहसीलदार पालमपुर जोगिंदर अवस्थी,   हिम् ऊर्जा से परियोजना अधिकारी  कपिल कुमार , के एल कंपनी  इंजीनियर मनीष कुमार दुबे , मनसा राम भंगालिया ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.