बाटा शू कम्पनी की 128वी एनीवर्सरी, पालमपुर बाटा शू स्टोर में फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया।

0
NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

बाटा शू कम्पनी की 128वी एनीवर्सरी के उपलक्ष्य में आज पालमपुर बाटा शू स्टोर में फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाटा शु स्टोर के लैंडलार्ड संजय कुमार अरोड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में केक काटकर फाउंडेशन डे की शुभकामनाएं समस्त कर्मचारियों को दी। बाटा शु स्टोर पालमपुर के मैनेजर अनूप कुमार ने बताया कि बाटा कंपनी की स्थापना 1894 में चेकोस्लाविया में थॉमस बाटा ने की थी और इस वक्त भारत सहित कई देशों में बाटा के शोरूम मौजूद है।

Leave A Reply