शास्त्री वैचवाईज़ भर्ती में स्थानीय जिला से एक भी नियुक्ति न होने पर भड़का सीएंडवी संघ

-टीजीटी का दर्ज़ा दिलाने के फैसले को बताया सराहनीय

1

शास्त्री वैचवाईज़ भर्ती में स्थानीय जिला से एक भी नियुक्ति न होने पर भड़का सीएंडवी संघ
-टीजीटी का दर्ज़ा दिलाने के फैसले को बताया सराहनीय
कुल्लू:-

Bhitar, Kullu

Munish Koundal

Chief Editor

राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ जिला कुल्लू ने शिक्षा विभाग के 16 जुलाई के नियुक्ति आदेशों पर कड़ी नाराजगी जताई l अध्यापक संघ ने शनिवार को आपात वर्चुअल बैठक के माध्यम से इन नियुक्ति आदेशों पर हैरानी जताते हुए सरकार से आग्रह किया है कि बैचवाईज़ भर्ती नियमों में संशोधन किया जाए l संघ के जिला महासचिव राकेश चौहान ने बताया कि शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कुल्लू कार्यालय से शास्त्री अध्यापकों की बैचवाईज़ भर्ती के लिए 28 पदों पर नियुक्ति आदेश ज़ारी हुए है जिनमें बिलासपुर से 6, सोलन से 2, शिमला से 3, हमीरपुर से 1, मंडी से 7, सिरमौर से 6, चंबा से 2 तथा लाहौल स्पीति से एक अभ्यर्थी की नियुक्ति हुई है जबकि स्थानीय जिला से एक भी नियुक्ति नहीं हुई जो चिंता का विषय है l उन्होंने कहा कि इसको लेकर संघ की आपात बैठक वर्चुअल माध्यम से की गई जिसमें जिला के समस्त सीएंडवी अध्यापकों ने भाग लिया l

अध्यापक संघ के जिला प्रधान गोविन्द ठाकुर ने कहा कि जिला स्तर के कोटे में स्थानीय जिला के अभ्यर्थियों को मौक़ा दिया जाना चाहिए अन्यथा जिला स्तर की भर्ती का कोई फायदा l अध्यापक संघ ने भाषा व शास्त्री अध्यापको को टीजीटी का दर्ज़ा देने की घोषणा करने पर शिक्षा मंत्री आभार जताते हुए कहा कि सरकार को बैचवाईज़ भर्ती के नियमों में संशोधन करना चाहिए ताकि सभी जिला के वेरोजगारों को समान मौक़ा मिल सके l वर्चुअल बैठक में निरमंड खंड के प्रधान धर्मेन्द्र ठाकुर, आनी के धनी राम, बंजार के संगत राम, कुल्लू-एक के गिरधारी लाल शर्मा, कुल्लू के धर्मपाल, नग्गर खंड के अमित प्रार्थी, राज्य प्रतिनिधि गणेशलाल शासनी व विजय भरतराज नेगी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, सतीश कुमार, किशन ठाकुर, सुशील शर्मा, हेम कटोच, टीकम कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.