भय भुंजनी गढ माता मन्दिर के साथ लगते महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर लामबंद हुए पूर्व विधायक प्रवीण कुमार

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

भय भुंजनी गढ माता मन्दिर के साथ लगते महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को लिखा पत्र …

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्ववेता स्थित शिमला को लिखे पत्र में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने इस विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा है कि पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत दराटी पटवार वृत मथरेड हदबस्त 42 राजस्व अभिलेख में दर्ज प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर सुप्रसिद्ध भयभुंजनी गढ माता मन्दिर के साथ लगते महाराजा संसार चन्द के एतिहासिक प्राचीन किले का पुरातत्व विभाग निरीक्षण करके इस किले का रखरखाव व सौन्दर्य करण करे ।
इसी के साथ पूर्व विधायक ने लिखे पत्र में कहा है कि इन्साफ संस्था आपके ध्यानार्थ यह भी लाना चाहती है कि संस्था सालाना पर्यावरण संरक्षण के ऊपर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी कड़ी में संस्था ने इसी सुप्रसिद्ध मन्दिर के साथ नवग्रह वाटिका भी लगाई है । जो कि कुछ समय पूर्व गर्मियों के दिनों में भयंकर आगजनी के कारण झुलस गई थी । उस वक्त इस विषय को तत्कालीन सांसद श्री किशन कपूर जी के ध्यानार्थ लाया गया ।
संस्था आभारी है कि निवर्तमान सांसद महोदय ने तत्काल त्वरित कार्यवाही अमल में लाकर इस वाटिका के सौन्दर्य करण के लिए धनराशि मंजूर करके वन मण्डल अधिकारी पालमपुर के कार्यालय में भिजवा दी ।
अव वन विभाग संस्था के मार्गदर्शन में भविष्य में इस प्रकार के सम्भावित आगजनी के खतरे को देखकर इस नवग्रह वाटिका का सौन्दर्य करण करने जा रहा है। लेकिन इस वाटिका के चोतरफा जो सुरक्षा दिवार लगनी है वहां इस किले के खण्डित पड़े अवशेषो के कारण निर्माण कार्य में अड़चन आएगी ।
पत्र में पूर्व विधायक ने लिखा है कुल मिलाकर लगता है कि जानकारी के अभाव के कारण शायद पुरातत्व विभाग वर्षों से इस महाराजा संसार चन्द के ध्वस्त पड़े एतिहासिक प्राचीन किले का आज दिन तक निरिक्षण भी नहीं कर पाया है।
अतः सादर अनुरोध है कि मोका निरिक्षण करके वन विभाग व संस्था को मार्ग दर्शन भी करें ओर पुरातत्व विभाग भी इस किले के गिरे पड़े अवशेषों का सही ढंग से रखरखाव करके सौन्दर्य करण करने की कृपा करे ।
कैप्सन :- नवग्रह वाटिका स्थल के सौन्दर्य करण का खाका तैयार करके मन्दिर पुजारी श्री रमेश चन्द के साथ इन्साफ संस्था के प्रतिनिधि ।

Dr. Prem Raj Bhardwaj
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR
Dr S K Sharma
Dr K S SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma

Leave A Reply

Your email address will not be published.