भारत विकास परिषद शाखा पालमपुर द्वारा चाँद पब्लिक स्कूल घुग्गर पालमपुर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

0
SHASHVAT NAG
PRESS CORRESPONDENT, PALAMPUR GHUGGAR
भारत विकास परिषद शाखा पालमपुर द्वारा चाँद पब्लिक स्कूल घुघर पालमपुर को में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया शाखा प्रबंधक कुशल कटोच ने बताया कि छात्रों में अपने माता पिता व गुरूजनों के प्रति सम्मान के साथ संस्कार पैदा करने के उद्देश्य से शाखा के बुद्धिजीवियों ने विद्यार्थियों के साथ सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शाखा संस्कार प्रमुख एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य महेश नाग ने बच्चों को भारतीय संस्कृति और शास्त्रों में निहित नृत्य गुणों एवं अपने से बड़ों का आदर मान सम्मान करने के सूत्र बताए इस अवसर पर बच्चों ने गुरुजनों का तिलक लगाकर ब पुष्प वर्षा से वंदन किया अध्यापिकाओं में सुनीता नाग अनीता और संगीता ।
अध्यापिका। सुनीता नाग को सम्मानित करते महेश नाग जी

Leave A Reply