35 वें दिन भी एनपीएस के खिलाफ सुलह के भेड़ू महादेव में विरोध

1

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश का काले विल्ले लगाकर 35 वें दिन भी एनपीएस के खिलाफ सुलह विकास खण्ड स्तिथ भेडू महादेव में विरोध प्रकट किया व एनपीएस कर्मचारियों को 10 अप्रैल से शुरू होने वाली भूख हड़ताल से अवगत करवाया गया और सभी कर्मचारियों ने एनपीएस के विरोध में इस भूख हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक पेंशन बहाल नही होती तब तक हम पेंशन की लड़ाई बन्द नही करेंगे । मोर्चा ने साथ ही कार्यकारणी का विस्तार करते हुए शेर सिंह पंचायत सचिव को सुलह विकास खण्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया व विद्युत विभाग से विशाल भंगलिया को महासचिव नियुक्त किया व पंकज शर्मा को उप सचिव नियुक्त किया गया । पालमपुर व्लाक से सुरेश कुमार वालिया ,सिविल अस्पताल पालमपुर से सुरेश कुमार वालिया को अध्यक्ष पद की बागडोर सौंपी । राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू ने 10 अप्रैल से शुरू होने वाली भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी एनपीएस कर्मियों से सहयोग करने के लिए कहा ।

Leave A Reply