जनसहयोग से समाज सेवी मेघ सिंह कश्यप भुंतर पुल की समस्या को उठाने में लगातार सक्रिय
अनुमानित 10 करोड़ की लागत से बनेगा डबल लेन ब्रिज,विभाग ने जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग शिमला भेजी
जनसहयोग से समाज सेवी मेघ सिंह कश्यप भुंतर पुल की समस्या को उठाने में लगातार सक्रिय
अनुमानित 10 करोड़ की लागत से बनेगा डबल लेन ब्रिज,विभाग ने जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग शिमला भेजी
भुंतर
हिमाचल प्रदेश के सबसे महत्वकांक्षी व विश्वप्रसिद्ध पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली के मुख्या द्वार भुंतर में ब्यास–पार्वती नदी संगम पर बने संकरे पुल के जाम से दुनियां परेशान है | इससे दुःखी होकर भुंतर के वरिष्ठ समाज सेवी मेघ सिंह कश्यप ने जनसहयोग के साथ मिलकर इस स्थान पर डबल लेन पुल की मांग केंद्र व प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन के पास रखी l हालांकि मेघ सिंह कश्यप ने दो वर्ष पहले इस पुल को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया हैं l
इस पर कोर्ट ने प्रशासन व विभाग को उचित कार्रवाई के आदेश जारी किए l मेघ सिंह कश्यप ने बताया कि पुल की कार्रवाही को लेकर कागजी घोड़े तो दौड़ रहें हैं लेकिन पुल निर्माण कार्य शुरू करने में बहुत देरी हो रही हैं l वहीं समाज सेवी ने पुल की जटिल समस्या को देखते हुए गत वर्ष सीएम हेल्फलाइन पर भी शिकायत दर्ज की l विभाग ने इस शिकायत पर जबाब देते हुए बताया कि बहुत समय पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 003 पर भुंतर में सड़क बह जाने के बाद यातायात के तुरंत बहाल करने के लिए बैली ब्रिज लगाया गया I इस स्थान पर पूर्व में 33. 60 किलोमीटर लंबा पुल बनाने के लिए निविदाएं ठेकेदार को आवंटित की गई l मगर जिला प्रशासन द्वारा कार्य शुरू करने के लिए यहां से यातायात बंद करने की अनुमति नहीं दी गई l वहीं उस समय नदी में बाढ़ आ गई और लकड़ी के बड़े- बड़े ठेले फंसने से नदी के बहाव से पुल की आधारशिला को नुकशान हुआ l बाढ़ ने इस स्थान का एरिया को भी चौड़ा कर दिया l इस घटना के बाद विभाग ने यहां 33.60 मीटर स्पेन के पुल को रद्द कर दिया l उसके स्थान पर 50 मीटर स्पेन पुल बनाने का निर्णय विभाग ने लिया और परिवहन एंव सड़क राज मार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा वार्षिक योजना 2021-22 में 10 करोड़ अनुमानित लागत के साथ बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं l इसके संदर्भ में विभाग 50 मीटर स्पेन प्री – रैट्रस्स कंक्रीट पुल की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग की स्वीकृति हेतु अधीक्षक अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग वृत्त शाहपुर के पत्र संख्या 4861-63 दिनांक 18 मार्च 2020 द्वारा मुख्या अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला को स्वीकृति के लिए भेजा हैं l इसी के अनुसार पुल एवं एप्रोच सड़क के डिजाइन और ड्राफ्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं l मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि भुंतर जिला कुल्लू का प्रवेश द्वार होने के कारण आम जनता के साथ किसान बागवानों व स्कूली छात्र-छात्राओं के आलावा देश विदेश का पर्यटक भी भुंतर पुल से गुजरता है | कुल्लू-मनाली, पांगी, उदयपुर, मणिकर्ण व लेह लद्दाख तक जाने वाली गाड़ियां इसी पुल से निकलती है। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण अटल टनल के दीदार को भी लोग यही से गुरते हैं l भुंतर पुल का जाम सभी को परेशान करता हैं। मेघ सिंह कश्यप ने सरकार,प्रशासन व विभाग से पुनः निवेदन किया हैं कि अतिशीघ्र भुंतर डबललेन पुल निर्माण शुरू किया जाए l ट्रैफिक डाइवर्ट करने के लिए हाथीथान बजौरा फोरलेन रोड़ भी अब लगभग बनकर तैयार हो चुका हैl वहीं इस संबंध में अधिशाषी अभियंता नेशनल हाइवे पंडोह विशाल चोपड़ा ने बताया कि भुंतर में 10 करोड़ पुल बनने की योजना हैं l पुल की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग मुख्या अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला को भेज दी हैं l अप्रूवल मिलते ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी l