26 सालों से संकरे ब्रिज से जनता, स्कूली बच्चे , किसान- बागवान व पर्यटक परेशान, जनता पूछ रही सरकार भुंतर पुल कब होगा तैयार से गूंजा भुंतर,भुंतर में अतिशीघ्र डबल पुल की मांग को सत्याग्रह में सैंकड़ों जुटे, भुंतर सुधार समिति के बैनर तले इकट्ठे हुए कई संगठन
भुंतर में अतिशीघ्र डबल पुल की मांग को सत्याग्रह में सैंकड़ों जुटे
भुंतर सुधार समिति के बैनर तले इकट्ठे हुए कई संगठन
जनता पूछ रही सरकार भुंतर पुल कब होगा तैयार से गूंजा भुंतर
26 सालों से संकरे ब्रिज से जनता, स्कूली बच्चे किसान- बागवान व पर्यटक परेशान
भुंतर
भुंतर पुल को अतिशीघ्र डबल लेन बनाने को लेकर भुंतर सुधार समिति के वैनर तले विभिन्न संगठनों ने रविवार को सत्याग्रह किया l जिसमें फोरलेन प्रभावित किसान संघ, एंटी करप्शन फोर्स कुल्लू, संयुक्त व्यापार संगठन हिमाचल प्रदेश, हिल ऑटो ऑटो यूनियन भुंतर,टैक्सी यूनियन भुंतर, बेटी बचाओ महिला कल्याण समिति,जाग्रति ग्राम संगठन,अभिलाष ग्राम संगठन व स्वयं सहायता समूह सहित भुंतर की जनता ने भाग लिया l सभी ने एक स्वार में आवाज उठाई कि सरकार भुंतर में संकरे ब्रिज से लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए इस स्थान पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल लगाएं l जनता काफी समय से परेशान है अगर अभी भी इस पर सरकार ने गौर नहीं फरमाया तो सभी संगठन मिलकर उग्र प्रदर्शन करने या चक्का जाम करने को मजबूत हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी l भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, भोले राम,कल्पना, सचिव अंजना, संगठन मंत्री उषा, घनश्याम, रणवीर, ऋषि,लवकेश भला आदि ने कहा कि पुल को लेकर आजतक केवल कागजी प्रक्रिया ही चली है सरकार अब भुंतर में दस करोड़ का पुल लगाने की बात कर रही है l सीएम जयराम ठाकुर ने शीतकालीन में भी यही बात कही है l लेकिन यह पुल कब बनेगा इस बात को स्पष्ट सरकार करें l कई सालों से आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं l एक बार तो पुल का काम भी अवार्ड हो गया उसे भी क्लोजर का बहाना लगाकर केंसिल किया गया l फिर आधुनिक स्टील ट्रस्ट पुल की बात की गई और उसके डिजाइन के टेंडर भी हुए l लेकिन यह स्टील ट्रस्ट ब्रिज कहां गायब कर दिया गया कोई पता नहीं l वहीं फोरलेन प्रभावित किसान संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार कुकु व उनकी टीम ने कहा कि अब जनता के सब्र का बांध टूट गया है l संकरे ब्रिज से पर्यटन नगरी के मुख्या द्वार भुंतर में संकरे बैली ब्रिज के जाम से स्थानीय जनता, देश विदेश से आने वाले पर्यटक व किसान-बागवान बेहद दुखी हैं | यहा जल्दी डबल लेन पुल बनना चाहिए l वहीं, ऑटो यूनियन के प्रधान प्रेम वर्धन ने कहा पुल के जाम से जनता के साथ ऑटो वाले चालकों के साथ हर गाड़ी वाला, स्कूली बच्चे व सरकारी कर्मचारी भी जाम से परेशान हैं | एंटी क्राइम फोर्स कुल्लू के प्रमुख एसपी कंवर व उनकी टीम में मीरा आचार्य व रेणु सूद आदि ने भी अतिशीघ्र पुल लगाने की बात कही l टैक्सी यूनियन के प्रधान भी अपने सदस्यों के साथ सत्याग्रह में शामिल हुए उन्होंने भी कहा कि टैक्सी वालों को भी स्कूल की बस से बहुत ज्यादा परेशानी है सरकार को जल्द डबल लेन पुल का निर्माण करना चाहिए l समाज सेवी अंजना, नीलम, कल्पना शर्मा, कृष्णा, नीना घई, नीलम घई, अनील संजय पठानिय, आदि ने ने कहा कि प्लेटों की आवाज से भुंतर की जनता को रात भर सोना भी नहीं मिलता वहीं जाम से भी परेशानी रहती है l
तो वहीं प्रयास फाउंडेशन भुंतर भुंतर के संयोजक सुरेश गोयल व सहसंयोजक जीवन प्रकाश ने भी पुल को लेकर जबदस्त मांग उठाई l सत्याग्रह में शामिल सभी का यही कहना था कि पुल की समस्या से सभी परेशान है l स्कूली बच्चों को भुंतर पुल से गुजरना खतरे से खाली नहीं रहता है | दुकानदारों के लिए भी यह जाम सिरदर्द बन चूका हैं | समाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता कब से डबल लेन पुल बनाने की मांग कर रही है | निर्माण के नाम से केवल कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं धरातल पर काम अभी जीरो है । 26 बर्षों से पुल के जाम से जनता तंग है सुनने वाला नहीं है | इस सत्याग्रह में भुंतर ब्रिज के पास विभिन्न इलाकों से आए हुए सैकड़ों लोग जुटे l सभी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार ने 15 दिनों के अंदर डबल लेन पुल लगाने के लिए उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई तो उसके उपरांत हम उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी l