बाढ़ से नदि में बने टापु से मक उठाने में बाधा उत्पन्न करने वालों पर हो कानूनी कर्रवाई: आशा ठाकुर,. जिला परिषद सदस्य ने कहा प्रदेश सरकार आपदा के समय दिन रात जनता के साथ खड़ी रही

0

बाढ़ से नदि में बने टापु से मक उठाने में बाधा उत्पन्न करने वालों पर हो कानूनी कर्रवाई: आशा ठाकुर

Munish Koundal, Bhuntar

जिला परिषद सदस्य ने कहा प्रदेश सरकार आपदा के समय दिन रात जनता के साथ खड़ी रही

मुनीष कौंडल

भुंतर, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा के समय प्रभावित जनता के साथ रात दिन कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। यह बात जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा ठाकुर ने कही । आशा ठाकुर ने कहा कि मैं शनिवार अपने एरिया हाथीथान की जनता से मिली और उनका हाल जाना। बाढ़ से भुंतर- मनिकर्ण मार्ग में हाथीथान के पास रोड़ क्षतिग्रस्त हुआ था । आशा ठाकुर ने कहा कि जब मैं जनता से मिली तो लोगों ने कहा बहुत अच्छा काम हो रहा है। लेकिन बाढ़ से बने टापुओं को कुछ लोग उठाने नहीं दे रहे हैं। जबकि भुंतर के जिया में सब्जीमंडी पुल तक और पार्वती नदी फोरलेन पुल के नीचे बने टापुओं से सभी को खतरा है उन्होनें हाथीथान की पंचायत व बड़ा भूईंन पंचायत से आग्रह किया है कि सभी मिलजुल कर इस कार्य को करने दें।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कुल्लू में सीपीएस सुंदर ठाकुर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य आशा ठाकुर ने प्रशासन से अपील की है कि अगर कोई जनता के हित में किए जाने वाले कार्य में बाधा डाले तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से यहां बहुत से लोगों का भारी नुकसान हुआ है । लोगों के आशियाने उजड़ गए, लोग प्रभावित है और दुखी है । ऐसे में सभी का सहयोग करें किसी के कार्य में बाधा उत्पन्न न करें। अभी नदियों का पानी कम है बीच का मलबा आसानी से उठ जायेगा। बाढ़ के कारण नदी में इक्ट्ठा हुआ यह मलबा (मक) समय पर नहीं उठा तो आने वाले समय में भारी तबाही मच जाएगी। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि नदियों में जहां भी टापू बने हैं उन्हें शीघ्र हटाया जाए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.