भुंतर सुधार समिति ने आजीवान सदस्य मुस्कान महाजन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ⛔ समिति तेगुबेहड़ अस्पताल में मारिजों व तीमारदारों को दे रही बेहतरीन सुविधा हर शनिवार को होती है फ्रूट सेवा

0

भुंतर सुधार समिति ने आजीवान सदस्य मुस्कान महाजन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

समिति तेगुबेहड़ अस्पताल में मारिजों व तीमारदारों को दे रही बेहतरीन सुविधा हर शनिवार को होती है फ्रूट सेवा

भुंतर

मुनीष कौंडल, C E

भुंतर सुधार समिति समाजिक सरोकार में बेहतरीन भुमिका निभा रही हैं। समय- समय पर समाज सेवकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का कार्य भी करती रहती हैं। अच्छी सोच के साथ समिति आगे बढ़ रही है शनिवार को अस्पताल में मरीजों को फ्रूट वितरित किए गए। वहीं समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों की सहायता करने वाली व सरल स्वभाव की धनी मुस्कान महाजन को लाइफटाइम मेंबर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । भुंतर सुधार समिति समय – समय पर सफाई अभियान भी चलती हैं साथ ही नशे के प्रति भी जनता को जागरुक करने में एक बेहतरीन कार्य कर रही हैं। यही नहीं जनता की समस्याओं को प्रशासन के ध्यान में लाकर उसे हल करवाने की पुरी कोशिश करती है।

भुंतर सुधार समिति ने तेगुबेहड़ अस्पताल में अच्छी सेवा दे रही है। तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को रजाई, कंबल, तकिए , मेट सीट, बैड सीट, नेमुलाइजर, व्हील चेयर आदि की सेवा समिति की और से चली हैं।

समिति के महासचिव रविंदर परमार, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, रोशन लाल हार्डवेयर कलेहली, सुनील चौहान, कोषाध्यक्ष ऋषि, सहसचिव झावे राम पहलवान, मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, मुख्य प्रवक्ता डॉ आनंद मुख्य सलाहकार गणेश भारद्वाज, आजीवन सदस्य गोरी लाल भारती,महिला विंग की अध्यक्षा नीना घई, उपाध्यक्ष रजनी, सचिव मीना जसवाल, प्रवक्ता नीलम घई , सलाहकार अंजना, आजीवन सदस्य मुस्कान के अलावा तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा है कि सभी के सहयोग से इस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाएं जाएंगे।

अस्पताल में सेवा दे रही सेवादार मीना जसवाल ने बताया की तेगुबेहड़ अस्पताल में चली सेवा की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। मीना जसवाल ने बताया की अस्पताल का तमाम स्टाफ की काफी मिलनसार है। हर शनिवार को अस्पताल में समिति की ओर से फलों की सेवा रहती हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि बैसे तो सरकार द्वारा अस्पताल में पूरी व्यवस्था रहती हैं। लेकिन इंसानियत के नाते जरूरत पड़ने पर संस्था सहयोग को हमेशा तैयार रहती हैं। सुबह से शाम तक समिति का एक सेवादार जरुरतमंद मरीजों की सहायता के लिए अस्पताल में मौजूद रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.