भेड़ व अंगोरा खरगोश के उन्नत पशु पालकर अपनी आजीविका बढ़ाएं: सुरेंद्र शौरी,.डॉ अरुण ने कहा किसानों को वर्तमान के हिसाब से वैज्ञानिक तरीके से भेड़ पालन करना चाहिए:

0

भेड़ व अंगोरा खरगोश के ऊनत पशु पालकर अपनी आजीविका बढ़ाएं: सुरेंद्र शौरी

डॉ अरुण ने कहा किसानों को वर्तमान के हिसाब से वैज्ञानिक तरीके से भेड़ पालन करना चाहिए:

भुंतर : मुनीष कौंडल, चीफ एडिटर

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान के उतरी शीतोष्णा क्षेत्रीय केंद्र गड़सा जिला कुल्लू का 62वा स्थापना दिवस किसान -वैज्ञानिक संवाद एवं क्षेत्रीय किसान मेला के रूप मे मनाया गया l भाकृअनुप -केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर जिला टोंक (राजस्थान) के उतरी शीतोष्णा क्षेत्रीय केंद्र गडसा जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) का 62वा स्थापना दिवस 09 फरवरी,2024 को किसान -वैज्ञानिक परस्पर संवाद एवं क्षेत्रीय किसान मेला का आयोजन भारत सरकार की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उपयोजनों के माध्यम से किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, विशिष्ट अथिति ठाकुर सत्य प्रकाश अध्यक्ष भूटीको विवर्स सोसाइटी, डॉ शिवप्रकाश किमोथी सदस्य कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नई दिल्ली, डॉ विनय कुमार निदेशक राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसन्धान संस्थान ताबीज अजमेर, डॉ आर पुरुषोत्तम प्रभारी एनटीआरएस, डॉ अजय कुमार नोडल अधिकारी एससीएसपी, डॉ राजेंद्र पाल उपनिदेशक पशुपालन कुल्लू विभाग, डॉ देवेंद्र भंडारी वन ब्लॉक अधिकारी, डॉ आर के सिंह, इंद्रभूषण कुमार मुख्य प्रशासिनिक अधिकारी अविकानगर ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान द्वारा किया गया l

सभी अथितियों को आयोजित कृषि ओर पशुपालन ओर उनसे विकसित उत्पादों की प्रदर्शनी का भ्रमण, छोटा ट्रैक्टर उद्घाटन, अविहिल भेड़ की नस्ल का किसान के लिए प्रसार ओर गडसा केंद्र के पशुओ की लाइव प्रदर्शनी का भ्रमण निदेशक द्वारा करवाया गया l निदेशक द्वारा सभी का संस्थान निर्मित उत्पादों से स्वागत करते हुई सरस्वती माँ दीप प्रज्जवल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया l मुख्य अथिति सुरेंद्र शोरी द्वारा किसानो को संस्थान से जुड़कर संस्थान के पशु भेड़ ओर अंगोरा खरगोश के ऊनत पशु पालकर अपनी आजीविका बढ़ाने का निवेदन सभी उपस्थित किसानो को गया l उन्होंने ने कहा आपको पशुपालन ओर खेती आधारित मूल्य संवार्दित उत्पादों का निर्माण आजीविका मे बढ़ोतरी के लिए करना चाहिए l मुख्य अथिति ने सभी हिमाचल ओर राजस्थान सम्मानित प्रगतिशील किसानो को सुभकामनाये देते हुई बधाई दी l और रीजनल स्टेशन के लिए हर प्रयास मे अपना पूरा सहयोग देने का भी वचन दिया l

अंत मे गड़सा के लोगो के लिए खेल मैदान के लिए 15 लाख फण्ड देते हुई खेल के क्षेत्र मे नाम कमाने का निवेदन युवा को किया गया l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान द्वारा गडसा केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुई जल्दी ही हिमाचल प्रदेश के किसानो की माँग पर अविशान भेड़ इकाई यहाँ स्थापित करने का वचन उपस्थित किसानो को दिया गया l किसान को वर्तमान के हिसाब से वैज्ञानिक तरीके से भेड़पालन करने का निवेदन किया l निदेशक द्वारा अथितियों द्वारा सम्बोधित समस्या को भविष्य मे संस्थान द्वारा कार्य करने का भी आश्वासन दिया गया l इस अवसर पर गडसा ओर अविकानगर से प्रकाशन भेड़पालन कैलेंडर, प्रसार पत्र, भेड़ ओर खरगोश के छोटे रेवड के लिए छोटा शेड मॉडल आदि का विमोचन अथितियों द्वारा किया गया l कार्यक्रम मे उपस्थित अथिति द्वारा भी भारत सरकार ओर राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुई किसानो को आगे आकर फायदा लेने के लिए प्रेरित किया गया l बीजीय मसाला संस्थान निदेशक द्वारा भी यहाँ के लोगो अपने संस्थान की सेवाओं का विस्तार का आश्वासन दिया गया l कार्यक्रम में 550 से ज्यादा अनुसूचित जाति, जनजाति किसान हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न जिले से भ्रमण पर आये आदि किसानों द्वारा भाग लेकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन ओर प्रगतिशील किसानों के अनुभव, अथितियों ओर संस्थान के फार्म पशु को भ्रमण किया गया l

गडसा सेंटर के प्रभारी द्वारा स्वागत सम्बोधन देते हुई लोगो को संस्थान के हर कार्यक्रम मे जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया l कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ लीलाराम गुर्जर प्रभारी तकनीकी विभाग एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ अजय कुमार द्वारा दिया गया l अविकानगर संस्थान की ओर से गडसा के केंद्र को अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा पत्र उपस्थित अथितियों द्वारा देकर बारिश के समय अपनी जान की परवाह ना करते हुई केंद्र के पशु ओर आसपास के लोगो की मदद के लिए दिया गया l कार्यक्रम को आयोजन मे डॉ अब्दुल रहीम, डॉ रजनी चौधरी, डॉ सुरेश चंद शर्मा, सभी तकनीकी, प्रशासन ओर अविकानगर से आये लोगो अपना पूरा सहयोग दिया l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई l

Leave A Reply

Your email address will not be published.