किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों की सहायता को आगे आई भुंतर सुधार समिति
इलाज के लिए दिया पांच हजार का चेक
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
भुंतर , 17 जुलाई। जिला कुल्लू के जमोट गांव के एक परिवार की ऐसी दयनीय स्थिति सामने आई है कि आप सभी का दिल पसीज जाएगा। इस परिवार में दो बच्चे किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। जिनकी सहायता के लिए अब समाज सेवी संस्थाएं व समाज सेवी आगे आए हैं। सोमवार को भुंतर सुधार सुधार समिति ने भी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के ईलाज को पांच हज़ार का चेक प्रदान किया। वहीं इससे पहले कार सेवा दल कुल्लू, मल्ला ट्रस्ट व समाज सेवी फुंचोंग डोल्मा सही बहुत से दानी सज्जनों ने इनकी सहायाता चेक व बैंक अकाउंट के माध्यम से की । इस सहयोग के लिए बच्चों के पिता राजेश व माता पिंकी देवी ने सभी दानवीरों का अभार प्रकट किया । बता दें जिला कुल्लू के जमोट के रहने वाले राजेश कुमार के दोनों बेटों की किडनियां खराब है । एक बेटे विराट की उम्र 8 वर्ष है जिसका ऑपरेशन पीजीआई चंडीगढ़ में हुआ है और अभी आगे का ईलाज जारी है । वहीं दुसरे बेटे तेज राम की उम्र 13 वर्ष है उसकी भी दोनों किडनियां कमजोर है । पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों बेटों का ईलाज चला है । तेज राम आठवीं की पढ़ाई कर रहा है तो विराट चौथी कक्षा में पढ़ता है लेकिन बीमारी के कारण अभी स्कूल नहीं जाता है। राजेश लेवर का काम करके परिवार का पेट पाल रहा है। वहीं बच्चों का ईलाज भी कर रहा है। स्कूल के स्टाफ व रिस्तेदारों ने भी कुछ मदद की है । जबकि बच्चों के ईलाज को अभी तक काफी पैसा खर्च चुके हैं आगे के लिए अब बहुत परेशानी हो गई है। राकेश गरीबी की हालत में बेटों के ईलाज के लिए पैसों की दरकार है। अब सहयोगियों के सहयोग से बच्चे को चंडीगढ पीजीआई में इलाज को बेझिजक ले जा रहे हैं। आशा है आप सभी का सहयोग बच्चो का इलाज पूरा होने तक यूं ही बना रहेगा।