भुंतर सुधार समिति ने बॉक्सिंग चैंपियन आशीष भंडौर को किया सम्मानित,. हाट के युवा ने थाइलैंड में एबीएफ चैंपियनशिप का खिताब हासिल कर बजाया भारत का डंका

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

भुंतर सुधार समिति ने बॉक्सिंग चैंपियन आशीष भंडौर को किया सम्मानित
हाट के युवा ने थाइलैंड में एबीएफ चैंपियनशिप का खिताब हासिल कर बजाया भारत का डंका

MUNISH KOUNDAL

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

भुंतर सुधार समिति ने थाइलैंड के बैंकॉक में भारत का डंका बजाने वाले आशीष भंडौर को टोपी मफलर पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस खास मौके पर आशीष भंडौर के पिता सेस राम भंडौर, माता पिंगला और बहन आंचल भंडौर भी उपस्थित रही । सभी परिजनों को भी समिति ने टोपी व मफलर देकर सम्मानित किया। सम्मानित समारोह के इस कार्यक्रम में पहुंचने पर भुंतर सुधार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आशीष भंडौर का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। बता दें ने 27 जूलाई को थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित प्रोफैशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत की तरफ से खेलते हुए एशियन बाक्सिंग फेडरेशन (एबीएफ) चैंपियनशिप का खिताब हासिल कर देश व प्रदेश सहित ज़िला कुल्लू साथ ही हाट पंचायत का नाम रोशन किया है।

आशीष भंडोर के पिता सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं । आशीष भंडौर आजकल दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और वहीं पर मुक्केबाजी के गुर सीख रहे हैं और आगे के लिए इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। आशीष भंडोर ने बताया कि इस कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता तथा गुरुजनों का आशीर्वाद रहा है तथा बचपन में उनके गांव में मुक्केबाजी सिखाने वाले का भी धन्यवाद किया। इन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वह अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देकर आगे बढ़े और नशे से हमेशा दूर रहें।

भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, महासचिव रविंद्र परमार व आजीवन सदस्य झावे राम पहलवान , फाउंडर मेंबर नीना घई, नीलम घई , मेंबर पूर्ण हिमाचली व पार्षद रविंद्रा ने कहा कि आशीष भंडोर ने छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हाशील किया यह कुल्लू वासियों के गौरव की बात हैं । उन्होनें कहा कि जिला कुल्लू का यह 22 वर्षीय युवा आशीष बहुत मेहनती है और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए खूब पसीना बहा रहा है।

समिति के तमाम सदस्यों ने इस कामयाबी के लिए आशीष और उनके परिजनों को बधाई दी। उन्होनें कहा कि बड़ों के आशीर्वाद व मेहनत के बल पर ही आशीष ने बैंकॉक में सफलता प्राप्त की है। जिसके लिए सभी कुल्लू वासियों को बधाई है।

सुधार समिति ने प्रदेश सरकार से व केंद्रीय खेल मंत्री से आग्रह किया है कि ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए तथा सरकार ऐसे बच्चों को सरकारी सेवा में मौका दे । ताकि यह अपने देश के और जोश के साथ विदेशी धरती पर पसीना बहाते नज़र आए और मैडलों की बौछार कर दे। आशीष भंडौर और उनके परिजनों ने सम्मानित करने पर समिति का धन्यवाद किया।

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.