भुंतर सुधार समिति ने तेगुबेहड़ अस्पताल में की मरीजों व तिमारदारों के लिए सेवा शुरू,. मुख्य अतिथि बीएमओ नीलम शर्मा ने रिबन काट कर पुनीत कार्य की शुरुआत की
भुंतर सुधार समिति ने तेगुबेहड़ अस्पताल में की मरीजों व तिमारदारों के लिए सेवा शुरू
Munish Koundal
मुख्य अतिथि बीएमओ नीलम शर्मा ने रिबन काट कर पुनीत कार्य की शुरुआत की
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने अस्पताल में दी कई टेस्टों की सुविधा लोग उठा रहे लाभ : नीलम शर्मा
मुनीष कौंडल
भुंतर
Munish Koundal
भुंतर सुधार समिति सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहती है । इसी कड़ी में समिति ने तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के लिए एक सेवा शुरू की है । इस पुनीत कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलम शर्मा ने मुख्यतिथी के रूप में शिरकत की । वहीं डॉक्टर प्रेमलाल वर्मा वशिष्ट अतिथी के रूप में विराज मान रहे। इसी के साथ कुल्लू की अग्रणी संस्थानों में शुमार प्रयास फाउंडेशन भुंतर के संयोजक सुरेश गोयल, री एमेजिंग जिंदगी संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर, कार सेवा दल कुल्लू की ओर से दुनीचंद व सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष भीम कटोच, सदस्य रामयोध्या गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। समिति के सदस्यों ने मुख्यतिथि व वशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ के साथ गमजोशी से जोरदार स्वागत किया और टोपी और मफलर पहनाकर उन्हे सम्मानित भी किया। गणमान्य अतिथियों व अस्पताल के साफ को भी टोपी और मफलर पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नीलम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भुंतर सुधार समिति समाजिक सरोकार में बेहतरीन कार्य कर रही हैं।
उन्होनें कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार में सीपीएस सुंदर ठाकुर द्वारा तेगुबेहड़ अस्पताल मे बहुत से टेस्ट की सुविधा प्रदान की है। लोग सभी सुविधाओं का लाभ भी ले रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है की इसे गरीब लोग भी अस्पताल आते हैं जिन्हे कई प्रकार की मदद की जरूरत होती हैं। हमारे लिए खुशी की बात है भुंतर सुधार समिति अपनी सेवाएं यहां अस्पताल में दे रही है जो जरुरतमंदों का सहयोग करेगी। वही अपने संबोधन में डॉक्टर प्रेमलाल ने समाजिक संस्थाओं के कार्यों की सराहना की। भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप व समस्त सदस्यों ने कहा कि समाज के अच्छे लोगों के सहयोग से एक छोटी सी समाजिक सेवा तेगुबेहड़ अस्पताल में शुरू की है। यहां आने वाले मरीजों व तिमारदारों को जरूरत पड़ने पर विस्तर से लेकर व्हील चेयर व नेमुलाइजर आदि की सुविधा समिति की ओर से रहेगी । इसी के साथ सप्ताह में एक दो बार मरीजों को फल भी वितरित किए जाएंगे। वहीं अस्पताल में समिति की ओर से एक सेवादार सुबह से शाम तक जरूरतमंद की मदद व जानकारी देने के लिए रहेगा। समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा वैसे तो अस्पताल में सरकार द्धारा दी गई सभी सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कई बार स्थिति ऐसी भी बनती की समाज सेवियों को भी इंसानियत के नाते अपना कर्तव्य निभाना पड़ता हैं। समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस नेक कार्य में अस्पताल में सेवा की व्यवस्था बनाने में सहयोग देने के लिए सीएमओ कुल्लू नागराज पवार, बीएमओ डॉ. नीलम व इंचार्ज प्रेम लाल वर्मा का आभार प्रकट किया। इस मौके पर भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल , रोशन लाल, सुनील चौहान, महासचिव रविंदर परमार, सहसचिव झावे राम पहलवान, कोषाध्यक्ष ऋषि राज शर्मा , मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, मुख्य प्रवक्ता डीआर आनंद खंड प्रारंभिक शिक्षा आधिकारी , मुख्य सलाहकार गणेश भारद्वाज प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार