ASI  ट्रैफिक विमल कांत व उनके सहयोगी कांस्टेबल विनय कुमार की सेवाओं को सलाम!

केवल पुलिस ही नहीं, जनता भी समझे अपनी ज़िम्मेदारी

0

ASI  ट्रैफिक विमल कांत व उनके सहयोगी कांस्टेबल विनय कुमार की सेवाओं को सलाम!

केवल पुलिस ही नहीं, जनता भी समझे अपनी ज़िम्मेदारी

INDIA REPORTER TODAY

BHUNTAR (KULLU) : MUNISH KOUNDAL, CHIEF EDITOR

ASi ट्रैफिक भून्तर  व उनके सहयोगी कांस्टेबल विनय कुमार दिन रात कड़ी लग्न, मेहनत और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे है और अत्यधिक जनसंख्या व यातायात के बावजूद ट्रैफिक को कंट्रोल में रखने में कामयाब सिद्ध हो रहे हैं।

खुशी की बात है कि कई मुश्किलों का सामना करते हुए वे ट्रैफिक का सुचारू रूप से संचालन भी कर रहे हैं।

तमाम कोशिशों के बाद भी भून्तर वैली ब्रिज के कारण समस्या का समाधान पूर्ण रूप से करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं जिसका मुख्य कारण यह है कि आजकल फ्रूट और सब्ज़ियों का सीज़न यौवन पर है और साथ ही  पर्यटकों का भी आना शुरू हो गया है जिससे उनको भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी उन्होंने सभी को कन्ट्रोल में रखा है जिसके लिए पुलिस बधाई की पात्र है।

इतनी बड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना केवल पुलिस और प्रशासन की ही ज़िम्मेदारी नहीं है इसमें पब्लिक को भी उनका यथोचित सहयोग करना चाहिए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.