भुंतर में बिजली व्यवस्था सुधारने को एसडीओ से मिली भुंतर सुधार समिति, बिजली के कटों से भुंतर की जनता परेशान, बिजली से चलने वाले उपकरण हो रहे खराब

0

भुंतर में बिजली व्यवस्था सुधारने को एसडीओ से मिली भुंतर सुधार समिति

बिजली के कटों से भुंतर की जनता परेशान, बिजली से चलने वाले उपकरण हो रहे खराब

भुंतर

भुंतर में बिजली के कटों से यहां की जनता परेशान है । इस समस्या के निवारण को लेकर भुंतर सुधार समिति के साथ स्थानीय दुकानदारों का एक जनप्रतिनिधि मंडल जितेंद्र ठाकुर अधिशाषी अभियंता उपमंडल भुंतर से मिला । जनप्रतिनिधि मंडल ने अधिशाषी अभियंता जितेंद्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपा और बताया कि भुंतर व पारला भुंतर सहित हाथीथान,जिया यानी बड़ा भुईन व छोटा भुईन पंचायत की जनता काफी समय से बिजली की आंख मिचौली से परेशान है । भुंतर एरिया में बार–बार बिजली का गायब होना आम बात है।

बिजली के कट स्थानीय जनता के लिए सरदर्द बने हैं रोजाना बिजली का लुकाछिपी का खेल लगा रहता है । बिजली कार्यों से संबंधित होटल कारोबारियों सहित बेल्डिंग का कार्य करने वालों को बहुत नुकशान झेलना पड़ रहा है । वहीं घरेलू उपकरण खराब होने का खतरा लगातार बना हुआ है । बिजली की समस्या से एलईडी, पंखे, फ्रिज, मोबाइल चार्जर आदि खराब हो गए। भुंतर सुधार समिति ने विभागीय अधिकारी को बताया कि हाथिथान एक मिनी इंडस्ट्री एरिया है यहां बिजली से संबंधित कारोबारियों को आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा है । मेडिकल स्टोर व लोक मित्र केंद्र वालों को भी बड़ा नुकसान हो रहा है।

भुंतर सुधार समिति व स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि विभाग को पहले भी बिजली के कटों को लेकर शिकायत पत्र सौंप चुकी है । जनप्रतिनिधि मंडल ने कहा कि भुंतर में सुचारु रूप से बिजली देने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि जनता को बिजली कटों से छुटकारा मिले ।

इस मौके पर भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, महासचिव प्रेम वर्धन कोषाध्यक्ष ऋषि, सह कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, सदस्य नीलम गई, नीना घई, दीप लखन पाल दुकानदार आलम चंद, विजय नागर, सुभाष, धीरज, योगी, आकाश, संजय ,संदीप, दीप मौजूद रहे ।

बॉक्स

बिजली की समस्या को किया जाएगा बहाल : जितेंद्र ठाकुर

वही अधिशाषी अभियंता जितेंद्र ठाकुर ने आश्वाशन दिया कि आने बाले समय में भुंतर वासियों को बिजली से संबंधित कोई शिकायत नहीं आएगी । फोरलेन का निर्माण चलते यहां बिजली का कार्य चला है कुछ दिनों से परेशानी बढ़ी है । लेकिन अतिशीघ्र सुधार कर दिया जाएगा और जनता को बिजली की सुविधा सुचारु रूप से मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.