भुंतर सुधार समिति की एसएचओ भुंतर से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
भुंतर
भुंतर सुधार समिति ने मंगलवार को भुंतर थाना के नयें प्रभार नरेश कुमार शर्मा से शिष्टाचार भेंट की । समिति ने थाना प्रभारी को टोपी व मफलर पहनाकर उन्हें सम्मानित किया ।
उसके उपरांत सुधार समिति व थाना प्रभारी के बीच विभिन्न सामाजिक मुद्दों लंबी चर्चा हुई ।
भुंतर सुधार समिति ने नशे के दल दल में धंसती जा रही युवा पीढ़ी को लेकर चिंता जाहिर की ।
समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा नशे के खिलाफ सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए ताकि नशे पर रोक लग सके । वहीं कुछ एक स्कूली युवक व युवतियां पारला भुंतर की गलियों, गुरुद्वारा के आस पास इश्क फरमाते देखे जा सकते हैं इन पर भी समिति की और लगाम लगाने के लिए कहा गया क्योंकि इस तरह की हरकतों से समाज में गलत संदेश जाता हैं और छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के साथ प्रवासियों पर भी नजर रखने पर बिस्तार से चर्चा हुई ।
कबाड़ियों व प्रवासियों द्वारा केबल आदि की तार जला कर प्रदूषण फैल कर जलवायु में जहर घोल घोलने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की गई ।
नए प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने समिति को भरोसा दिलाया कि नशे को समाप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा वहीं भुंतर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ।
भुंतर में शांति व्यवस्था बनाए रखना व नशे के खिलाफ अभियान चलाना हमारी प्राथमिकता रहेगी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी । गलत गतिविधियों में जो भी संलिप्त पाया गया उसे नहीं बख्शा जाएगा । भुंतर पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं ।
उन्होंने जनता से भी आग्रह किया हैं कि जागरूक नागरिक के नाते जनता भी पुलिस का सहयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
इस मौके पर भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, उपाध्यक्ष मुनीष कौंडल, सह सचिव अंजना देवी, कोषाध्यक्ष ऋषि शर्मा, सह कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, सस्दय रविंद्र परमार, रविंद्रा डोगरा, नीना घई, नीलम घई व इंदु आदि उपस्थित रहे ।