मादक पर्दाथ अधिनियम के तहत 06 अभियोग दर्ज

0

BHUNTAR

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

⛔जिला कुल्लू के सदर थाना कुल्लू व थाना भुंतर में मादक पर्दाथ अधिनियम के तहत 06 अभियोग दर्ज किये गये हैं।

सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने दिनांक 05.05.2023 को गश्त के दौरान बाशिंग रिवर राफटिंग प्वाईंट के पास गाड़ी (HP34 E 4339) की तलाशी के दौरान विशाल सेन पुत्र श्री रघुबीर सेन निवासी बाशिंग डाकघर ववेली के कब्जा से *302 ग्राम चरस/ कैनबिस* बरामद किया है। अररोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

वहीं सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने दिनांक 05.05.2023 को खारका में करीब एक- एक बिसवा के तीन अगल- अलग खेतों में कुल *945, 845 व 860 अफीम के पौधों* को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में थाना में तीन अभियोग दर्ज किये गये है। अन्वेषण के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती संजू, बुध राम व जय प्रकाश निवासी खरगां डाकघर रायसन के द्वारा अपने बगीचों/खेतों में करनी पाई जा रही है। अभियोगों में आगामी अन्वेषण जारी है।

इसी कड़ी में थाना भुंतर की पुलिस टीम ने दिनांक 05.05.2023 को थाचा गाँव में करीब 10 बिसवा जमीन व भरोट रऊधार में करीब 1 बीघा खेत में उगाई हुई लगभग 7000 व 5000 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध दो अभियोग दर्ज किये गये है। अभियोगों में आगामी अन्वेषण जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.