सरकार को कहीं महंगा न पड़ जाए भुंतर वैली ब्रिज का मुद्दा : पुल निर्माण हेतु डीसी कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भुंतर वैली ब्रिज को लेकर डीसी कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जिला कुल्लू के भुंतर बेली ब्रिज का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। भुंतर सुधार समिति इस मामले को लेकर अब उग्र हो गई है और उन्होंने सरकार से भी मांग रखी है कि उन्हें झूठे आश्वासन ना दिया जाए।
भुंतर वैली ब्रिज के स्थान पर डबल लेन पुल अतिशीघ्र लगाया जाए l भुंतर सुधार समिति के सदस्यों ने सोमवार को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की। डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए समिति के सदस्यों ने मांग रखी कि इससे पहले भी प्रशासन के द्वारा उन्हें मात्र आश्वासन दिए गए हैं लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हो पाया है।
भुंतर सुधार समिति के सदस्यों का कहना है कि वैली ब्रिज के स्थान पर डबल लेन पुल के लिए वे सत्याग्रह भी कर चुके हैं और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा जा चुका है। लेकिन क्या कारण है कि उनकी इस मांग को अनसुना किया जा रहा है। बैली ब्रिज में रोजाना सैकड़ों लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।
भुंतर सुधार समिति के पदाधिकारी मेघ सिंह कश्यप का कहना है कि स्कूली बच्चों, पर्यटकों गड़सा व मणिकर्ण घाटी के लोगों को रोजाना इस परेशानी का सामना करना पड़ता है और कुल्लू आने वाले लोग भी जाम के कारण तय समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। मेघ सिंह कश्यप का कहना है कि हालांकि कई सालों से इस बैली ब्रिज के मामले को सरकार के समक्ष रखा गया l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गटकरी को भी इस पुल की समस्या बारे अवगत करवाया लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ मात्र कोरे आश्वासन ही मिल पाए हैं। उन्होंने डीसी कुल्लू से मांग रखी कि इस मामले को गंभीरता से लें और सरकार के समक्ष इस मुद्दे को रखें। ताकि जल्द से जल्द भुंतर में डबल लेन पुल बनाया जाए ।
वही प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि डबल लेन पुल निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। वहीं बजौरा से हाथीथान फोरलेन का कार्य दो तीन महीने में पूरा हो जाएगा और ट्रैफिक को बजौरा से भेजा जाएगा। फिर भुंतर ब्रिज का कार्य शुरु कर दिया जाऐगा l
इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, कमलू राम, कल्पना शर्मा, महासचिव प्रेम वर्धन, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, सदस्त नीना घई व नीलम आदि भी मौजूद थे l