भुंतर पुल का कार्य ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले हो शुरु,भुंतर सुधार समिति की बैठक गुरद्वारा साहिब में संपन्न

0

भुंतर सुधार समिति की बैठक गुरद्वारा साहिब में संपन्न

भुंतर पुल का कार्य ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले हो शुरु

भुंतर : मुनीष कौंडल, चीफ़ एडिटर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

| भुंतर सुधार समिति की बैठक रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब गुरुद्वारा भुंतर में अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमें भुंतर पुल सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई l सुधार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि डीसी कुल्लू ने जो भुंतर पुल को अतिशीघ्र डबल लेन बनाने का आश्वासन दिया हैं उसका समिति स्वागत करती हैं l गत दिनों में डीसी कुल्लू ने फोरलेन व नेशनल हाइवे के अधिकारीयों के साथ बैठक कर भुंतर पुल के निर्माण पर चर्चा की हैं l जिसमें मार्च अप्रैल तक बजौरा में फोरलेन पुल बनने के बाद क्लोजर मिलने पर भुंतर पुल के निर्माण को गति दी जाएगी l भुंतर सुधार समिति का कहना हैं कि ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले इस पुल का निर्माण शुरू होना चाहिए l ताकि बाद में विभाग नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने का बहाना बनाकर पुल निर्माण को ठंडे बस्ते में ना डाले l समिति ने सरकार, प्रशासन व विभाग से आग्रह किया हैं कि ब्यास नदी के पानी से पुल निर्माण में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए उसके लिए उचित प्रबंध किए जाए l ताकि आने वाले समय में निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन ना हो l बैठक में अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, कल्पना शर्मा, महासचिव प्रेम वर्धन, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, सह कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, सदस्य नीना घई, नीलम घई, गौरव आदि उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.