भुंतर बैली ब्रिज मरम्मत कार्य समाप्त, आवाजाही शुरु भुंतर सुधार समिति ने कहा संकरे ब्रिज से है परेशानी, डबल लेन समस्या का स्थाई हल

0

भुंतर बैली ब्रिज मरम्मत कार्य समाप्त, आवाजाही शुरु

भुंतर सुधार समिति ने कहा संकरे ब्रिज से है परेशानी, डबल लेन समस्या का स्थाई हल

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

भुंतर के 130 फुट लंबे बैली ब्रिज के मरम्मत का कार्य समाप्त होते ही उसके उपर से वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई हैं। गत शुक्रवार सुबह से लोक निर्माण विभाग मैकेनिकल विंग के कर्मचारी पुल के कार्य में जुट गए थे । हालांकि शनिवार शाम को इस पुल का कार्य समाप्त होना था लेकिन पुराने नट बोल्ट जाम होने के कारण जिन्हे गैस बैल्डिंग के माध्यम से काटकर निकालना पड़ा ।

जनता की परेशानी को देखते हुए मैकेनिकल विंग के कर्मचारी रविवार को छुट्टी के दिन रात तक कार्य में लगे रहे । इस कार्य को अंजाम देने के लिए अधिशाषी अभियंता जीएल ठाकुर मैकेनिकल विंग शमशी स्वयं मौके पर डटे रहे हैं । रविवार शाम को पुल के मरम्मत कार्य को पूरा कर दिया गया अब बड़े वाहन भी इस पुल से दौड़ेंगे । पहले पुल की नाजुक हालत को देखते हुए इसके उपर से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी । वहीं जीएल ठाकुर का कहना हैं कि पहले इस पुल की क्षमता 30 टन भार को उठाने की थी अब इसे बढ़ा दिया गया अब 40 टन भार उठाने की क्षमता रहेगी । उन्होंने कहा कि लोहे की गाडरों व प्लेटों के साथ इसके नट बोल्ट भी नए डाले गए । पुल की अन्य कमियों को पूरा कर दिया गया हैं ।
वहीं जीएल ठाकुर ने कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए इस कार्य को कर्मचारियों ने बड़ी जदोजहद के साथ शीघ्र पूरा किया गया । वहीं उनका कहना हैं कि झुग्गी वालों के बच्चे जो भीख मांगने के लिए पुल पर भागे रहते हैं वह पुल में लगे नट बोल्ट मौका देख कर रात के अंधेरे व सुबह तड़के ही निकाल देते हैं । इनके इस कृत्या के कारण यहां बड़ा हादसा हो सकता हैं उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया हैं कि इनका समाधान किया जाए । वहीं भुंतर सुधार समिति ने मरम्मत कार्य करने के लिए लोनिवि मैकेनिकल विंग शमशी का आभार जताया। वहीं समिति का कहना हैं कि पुल के भार की क्षमता तो बढ़ा दी लेकिन इसके संकरा होने से जो समस्या आती हैं वह वैसी की वैसी रह गई । पैदल चलने वालों के लिए खतरा बरकरार हैं । भुंतर सुधार समिति ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया कि डबल लेन पुल की प्रपोजल को केंद्र से अतिशीघ्र अप्रूब करवाएं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.