बिजली के कटों से भुंतर वासी बेहद परेशान, भुंतर सुधार समिति ने उठाई सुचारू रूप से बिजली देने की मांग, – बिजली कटों से होटल वालों व दुकानदारों का हो रहा नुकसान

0

बिजली के कटों से भुंतर वासी बेहद परेशान

भुंतर सुधार समिति ने उठाई सुचारू रूप से बिजली देने की मांग

बिजली कटों से होटल वालों व दुकानदारों का हो रहा नुकसान

भुंतर

मुनीष कौंडल की रिपोर्ट

भुंतर की जनता काफी समय से बिजली की आंख मिचौली से परेशान है । भुंतर सहित हाथिथान, जिया व पारला भुंतर आदि एरिया में बार–बार बिजली का गायब होना आम बात है। बिजली के कट स्थानीय जनता के लिए सरदर्द बने हैं रोजाना बिजली का लुकाछिपी का खेल लगा रहता है । बिजली कार्यों से संबंधित होटल कारोबारियों सहित बिल्डिंग का कार्य करने वालों को बहुत नुकशान झेलना पड़ रहा है । हाथिथान एक मिनी इंडस्ट्री एरिया है यहां बिजली से संबंधित कारोबारियों को आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा है । कारोबारियों को दुकानों में रखे मजदूरों को बिजली के बिना काम न होने से जेब से दिहाड़ी देना पड़ रही है। बिजली के बार-बार आने जाने से विधुत उपकरणों के खराब होने का डर भी लगा रहता है । स्थानीय जनता विभाग को पहले भी शिकायत पत्र सौंप चुकी है और बिजली कटों से राहत की गुहार लगा चुकी है। अब भुंतर सुधार समिति ने मीडिया के माध्यम से विभाग से सुचारु रूप से बिजली देने की मांग उठाई है। वहीं लोगों का कहना है कि बिजली वोर्ड हमें इस समस्या से छुटकारा दिलाने में असमर्थ नजर आ रहा है।जनता का कहना है हम काफी समय से बिजली के लम्बे कटों से परेशान है। भुंतर सुधार समिति के उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, कमलू राम, कोषाध्यक्ष ऋषि,सह कोषाध्यक्ष घनश्याम, सह सचिव अंजना देवी आदि का कहना है कि विभाग बिजली कटों से निजात दिलाएं । वहीं सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर जितेंद्र ठाकुर का कहना है कि आजकल फोरलेन प्रोजेक्ट का काम चला है बिजली की लाईन आदि बदली जा रही है इस लिए बिजली कट काफी लग रहे हैं । 2 जुलाई को भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कट रहेगा उन्होंने जनता के सहयोग की अपील की है। अगर इसके अलावा किसी अन्य कारण से बिजली कट लगते हैं तो उस समस्या को सुलझाने की कोशिश की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.