भुंतर बैंक के महाप्रबंधक के साथ जिला भर से आए प्रबंधकों व ग्रामीणों से साथ बैठक का आयोजन

0

भुंतर बैंक के महाप्रबंधक के साथ जिला भर से आए प्रबंधकों व ग्रामीणों से साथ बैठक का आयोजन

भुंतर, 10 दिसंबर l शुक्रवार को भुंतर में सेंट्रल बैंक इंडिया की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक वस्ती वेंकटेश विशेष रूप से उपस्थित रहे l भुंतर के रॉयल मेनशन होटल में पहुंचने महाप्रबंधक का जिला भर से आए प्रबंधकों ने जोरदार स्वागत किया l महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि सेंट्रल बैंक ग्राहकों को बहुत ही कम दर दे ऋण दे रहा है l उस सुविधा का फायदा सभी जरूरतमंद को उठाना चाहिए l उन्होंने कहा कि गृह लक्ष्मी स्कीम में ब्याज दर 6.50 प्रतिशत है l इसमें विशेष आकर्षण के तहत 5 ईएमआई तक ऋण माफ भी है l वहीं वाहन ऋण 7 प्रतिशत तक है जिसका लाभ कभी लोग उठा रहे हैं l सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया त्योहारों के अवसर पर ऋण में विशेष छूट देता हैl नारी शक्ति के तहत महिला उद्द्मियों, प्रोफेसनल्स एवं कर्मियों के लिए भी विशेष छूट का प्रावधान है l बैठक में आए हुए सेंट्रल बैंक से जुड़े ग्राहकों ने बैंक की काफी प्रशंसा की l बैठक में पवन शर्मा रिकवरी मैनेजर के साथ जिला भर की बैंक शाखा से आए प्रबंधक भी मौजूद रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.