भुंतर पुल की गाडर और प्लेट बैंड वाहनों की आवाजाही बन्द
जनता 25 सालों से झेल रही पुल की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं
INDIA REPORTER TODAY
BHUNTAR : MUNISH KOUNDAL
वीरवार को भुंतर पुल की गाडर और प्लेटें बैंड हो गई । जिस कारण से उसके ऊपर की आवाजाही को रोक दिया हैै। पुल बंद करने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भुंतर पुल की यह समस्या कोई नई नहीं है। भुंतर बैली ब्रिज की समस्या से जनता 25 सालों से जूझ रही है लेकिन जनता के दर्द को सुनने वाला यहां कोई नहीं है। गौर रहे वीरवार शाम लगभग चार बजे के आसपास भुंतर पुल की गाडर और प्लेटें बैंड हो गई । जिसके चलते यातायात सेवाएं बंद कर दी है । सबसे ज्यादा परेशानी यहां किसानों व बागबानों को रहती है । किसानों को अपने उत्पाद भुंतर सब्जी मंडी पहुंचाने के लिए वाया बजौरा जाना पड़ेगा । आम जनता को भी इसी रोड़ का ही सहारा लेना पड़ रहा है । मणिकर्ण आने जाने वाली गाड़ियां लाल पुल के पास रुक कर वापिस हो रही है। मंडी जाने वाले यात्री वाहन व अन्य गाड़ियां भी गड़सा रोड़ से बजौरा होकर निकल रही है। बढ़ती ट्रैफिक के चलते यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा । भुंतर की जनता बार- बार सरकार से गुहार लगा चुकी है कि इस स्थान पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल बनाए ताकि जनता को राहत की सांस मिल सके। हर बार रिपेयर करकेे ही फिर से इसके ऊपर सेेेे गाड़ियां दौड़ा दी जाती है। वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि भुंतर पुल की लोहे की गाडर और प्लेटें बैंड हो गई है। जब तक पुल रिपेयर नहीं होता तब तक ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।