भारी बारिश में भी भुंतर सुधार समिति के हौंसले बुलंद बैठक कर बनाई अगली रणनीति, निर्धारित समय पर पुल को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो होगा प्रदर्शन
भारी बारिश में भी भुंतर सुधार समिति के हौंसले बुलंद बैठक कर बनाई अगली रणनीति
निर्धारित समय पर पुल को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो होगा प्रदर्शन
भुंतर
सुधार समिति की बैठक रविवार को गुरुद्वारा साहिब भुंतर में अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमें भुंतर पुल व अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई l समिति द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर भुंतर पुल को अतिशीघ्र डबल लेन बनाने के लिए 2 जनवरी को सत्याग्रह किया गया l जिसमें जिसमें विभिन्न संगठनों ने भी भाग लिया था l सुधार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि इसके उपरांत भी सरकार, प्रशासन व विभाग की और से लिखित तौर पर कोई जबाब नहीं मिला l लेकिन पूर्व सासंद महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस के मौके पर भुंतर सुधार समिति को आश्वासन दिया कि जल्दी ही पुल के कार्य करवाएंगे l वहीं समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि नेशनल हाइवे के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि भुंतर पुल कार्य को लेकर कागजी प्रक्रिया तेज कर दी है l जबकि सत्याग्रह में भुंतर ब्रिज के पास विभिन्न संगठनों से आए हुए सैकड़ों लोगों ने पुल निर्माण पर अतिशीघ्र कार्रवाई मांगी है l वहीं भुंतर सुधार समिति ने रविवार की बैठक में निर्णय लिया है कि एक बार उपायुक्त कुल्लू से पुल निर्माण को लेकर बात की जाएगी l समय पर उचित कार्रवाई नहीं कि गई तो जल्द ही बड़े स्तर पर भुंतर में आक्रोश रैली के साथ ही धरना प्रदर्शन किया जाऐगा l बैठक में उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, पयारा सिंह, भोले राम, महासचिव प्रेम वर्धन, सचिव अंजना देवी, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, सह कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, सदस्य इंदु सोनी, नीना घई, नीलम घई गौरव, शेर सिंह व गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे l