भुंतर की समस्याओं को लेकर डीसी कुल्लू से मिली सुधार समिति, जिया में पार्वती नदी से शीघ्र हटाएं टापु और गांव की प्रोटेक्शन को नदी किनारे लगे कंक्रीट की दीवार, फुट ब्रिज भी शीघ्र बने

0
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
भुंतर की समस्याओं को लेकर डीसी कुल्लू से मिली सुधार समिति
जिया में पार्वती नदी से शीघ्र हटाएं टापु और गांव की प्रोटेक्शन को नदी किनारे लगे कंक्रीट की दीवार, फुट ब्रिज भी शीघ्र बने

कुल्लू : मुनीष कौंडल

चीफ़ एडिटर

भुंतर सुधार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता बुधवार को भुंतर की समस्याओं को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग से मिला। समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने उपायुक्त को बताया कि शाढ़ाबाई से लेकर भुंतर एयरपोर्ट के गेट तक सड़क किनारे गंदगी का आलम है । जहां राहगीरों को यहां से गुजरते समय परेशानी होती है वही आने वाले सैलानियों का कूड़े के ढेर स्वागत करते हैं जिससे अच्छा संदेश नहीं जाता है। समिति ने कूड़े की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग उठाई। इसी के साथ मनिकर्ण गड़सा चौक पारला भुंतर वार्ड नंबर 7 में शौचालय बनवाने की मांग की । पारला भुंतर की यह मार्केट काफी बड़ी है और यहां पर शौचालय न होने के कारण महिलाओं, बच्चों व बजुर्गों को काफी परेशानी उठाना पड़ती है इसलिए यहां पर शौचालय की सुविधा होनी चाहिए।
इसी के साथ सुधार समिति ने प्राकृतिक आपदा से बाढ़ के कारण जिया गांव को खतरे से निवारण के लिए उपायुक्त से जोरदार मांग उठाई। बाढ़ के कारण पार्वती नदी में बने टापु से गांव को बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं बाढ़ से नदी किनारे भी खोखले हो गए । अगर आने वाली बरसात ने अपना रौद्र रूप दिखाया तो जिया गांव का नामोनिशान मिट जायगा । क्योंकि बाढ़ के कारण पार्वती नदी ने जिया गांव की ओर भूमि कटाव कर सड़क को भी क्षति पहुंचाई । नदी का रुख भी ग्रामीण क्षेत्र की तरफ मुड़ गया है । समिति ने कहा कि जिस तरह हाथीथान व भुंतर को बचाने के लिए मशीनों द्वारा ब्यास का रुख बदला है । उसी तरह से जिया में बने नव निर्मित टापू को भी मशीनों के साथ हटाया जाये और नदी किनारे कंक्रीट की दीवार लगाई जाए ताकि पुरे गांव की सुरक्षा हो सके । इस बार बाढ़ का भयंकर रूप सभी ने देखा है इन्ही हालातों को देखते अब पार्वती नदी की लहरें गांव को तवाह करने को देरी नहीं लगाएगी । यहां डेंजर जोन बनने से सभी ग्रामीण डर के साय में जीने को मजबूर है । भुंतर सुधार समिति ने उपायुक्त कुल्लू से पार्वती में बने टापू व नदी के किनारो में अतिशीघ्र शीघ्र कंक्रीट की दीवार लगाने की मांग उठाई । उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने समिति को आश्वासन दिलाया है कि जल्दी ही इस समस्याओं के निवारण को उचित कदम उठाए जाएंगे । इस मौके पर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, महासचिव रविंदर परमार, आजीवन सदस्य झाबे राम, रोशन लाल , पूर्ण व रजनी आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.